तीन बढ़िया WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अभी तक मेन रोस्टर में नसीब नहीं हुई जीत
इन सुपरस्टार्स को इस समय पुश की जरुरत है।
WWE ने इस साल Draft 2023 के जरिए एक बार फिर कई सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया था। वहीं इस दौरान उन्होंने कई NXT सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया था और इसमें कुछ बेहतरीन रेसलर्स भी शामिल थे। इन सभी सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में शामिल करने के बाद उम्मीद थी कि उन्हें अच्छा पुश दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कई ऐसे बेहतरीन NXT सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें पुश तो दूर की बात है, बल्कि अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन बढ़िया सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अभी तक मेन रोस्टर में एक भी जीत नहीं मिली है।
इन WWE सुपरस्टार्स को अभी तक नहीं मिली जीत:
3. Indie Hartwell
पूर्व NXT विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेल ड्राफ्ट से पहले NXT में एक बहुत बढ़िया सुपरस्टार थी, लेकिन ड्राफ्ट के बाद जब से वो Raw ब्रांड का हिस्सा बनी है तब से उन्हें कोई बढ़ा पुश नहीं मिला है। बता दें रॉ में शामिल होने से पहले ही वो चोटिल हो गई थी, जिस वजह से वो लंबे समय तक रेड ब्रांड पर मैच नहीं लड़ पाई थी। वहीं, ठीक होने के बाद इंडी हार्टवेल ने कैंडिस लेरे के साथ मिलकर 4 जुलाई को Raw के एपिसोड में टैग टीम टर्मोइल मैच में हिस्सा लिया था।
लेकिन उस मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंडी हार्टवेल का Raw में अपने पहले सिंगल्स मैच में रिया रिप्ली से सामना हुआ और रिया ने इस मैच में हार्टवेल को बहुत आसानी से हरा दिया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंडी हार्टवेल को रॉ में अपनी पहली जीत कब मिलती है।
2. JD McDonagh
WWE सुपरस्टार जेडी मैकडॉनघ पिछले कुछ समय से Raw में फिन बैलर के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास जेडी मैकडॉनघ को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं और वो आने वाले समय में जजमेंट डे जॉइन करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद जेडी मैकडॉनघ की मेन रोस्टर में कुछ खास शुरुआत नहीं हुई है।
जेडी मैकडॉनघ ने रॉ में अपने इन रिंग करियर की शुरुआत एक बैटल रॉयल मैच के जरिए की थी लेकिन इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जेडी मैकडॉनघ SummerSlam 2023 में एक बार फिर बैटल रॉयल मैच हार गए थे। वहीं, 14 अगस्त को हुए रॉ के एपिसोड में सैमी जेन के हाथों उन्हें एक और हार मिली। जिस वजह से उनके हार का सिलसिला लगातार चले ही जा रहा है।
1. Grayson Waller
इस समय अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ग्रेसन वॉलर WWE के टॉप सुपरस्टार बन सकते हैं, क्योंकि मौजूदा समय में वो अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं जो ‘टॉक शो’ चलाते हैं। इससे पहले ये काम द मिज और केविन ओवेंस किया करते थे, लेकिन अभी उनसे ज्यादा हम ग्रेसन वॉलर को ये जिम्मेदारी निभाते हुए देखते हैं। वहीं बहुत कम समय में वो एज, जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग का हिस्सा बन चुके हैं।
वहीं ग्रेसन वॉलर ने अपना मेन रोस्टर में इन रिंग डेब्यू एज के खिलाफ किया था। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद ग्रेसन वॉलर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी ग्रेसन वॉलर को मेन रोस्टर में लड़े गए बाकी मैचों में हार मिली। अगर ग्रेसन वॉलर को जल्द जीत नहीं मिली तो वो अगले बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाएंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात