तीन WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पुश दिए जाने पर फैंस को हुई खुशी
इन सभी रेसलर्स को फैंस का बहुत प्यार और समर्थन मिल रहा है।
WWE में ऐसे कई रेसलर्स हैं जो पिछले लंबे समय से कंपनी के बड़े सुपरस्टार रहे हैं, और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया है। इसके बावजूद इन सुपरस्टार्स को वो पुश या मौके नहीं मिले जिसके वो हकदार थे, हालांकि उनके अंदर हर वो गुण है जो एक प्रतिभाशाली रेसलर में होनी चाहिए। लेकिन WWE ने पिछले कुछ समय से इन सभी सुपरस्टार्स को पुश देना शुरू कर दिया है, और WWE के इस प्रयास से फैंस भी काफी खुश है और उनकी सराहना कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें पुश दिए जाने पर फैंस काफी ज्यादा खुश है।
इन WWE सुपरस्टार्स को पुश दिए जाने पर फैंस है खुश
3. LA Knight
एलए नाइट एक ऐसा नाम है, जो इस समय WWE के हर एक फैंस की जुबान पर छाया हुआ है। उनके मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत मैक्सिमम मेल मॉडल्स नाम की टीम के मैनेजर के तौर पर हुई थी। लेकिन उस समय उन्हें फैंस का उतना समर्थन नहीं मिला, जिसे देखते हुए कुछ समय बाद ही उन्हें बतौर सिंगल्स रेसलर पुश दिया गया। विशेष रुप से WrestleMania 39 के बाद से उन्हें फैंस का ज्यादा समर्थन और प्यार मिलने लगा।
बता दें उन्हें एक ऐसा कैरेक्टर दिया गया है, जैसे वो एटीट्यूड एरा से संबंध रखते हों। उनमें ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन के अलावा द रॉक की झलक भी दिखाई देती है, शायद इसी वजह से उन्हें लोगों से इतना प्यार मिल रहा है। वहीं इस समय उनको द मिज के खिलाफ स्टोरीलाइन दी गई है, जिससे उनका बड़ा सुपरस्टार बनना लगभग तय है क्योंकि मिज अपने साथी रेसलर्स को पुश दिलाने में महारत रखते हैं।
2. Shinsuke Nakamura
शिंस्के नाकामुरा काफी समय से उन सुपरस्टार्स में शामिल रहे, जिन्हें अच्छी स्टोरी लाइन पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। यहां तक कि साल 2021 के अंतिम और 2022 के शुरुआती दौर में चला उनका आईसी टाइटल रन भी उनके कैरेक्टर को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा पाया था।
जापानी प्रो रेसलिंग में नाकामुरा एक बहुत बड़ा नाम है, उन्होंने वहां रेसलिंग करते हुए काफी उपलब्धियां हासिल की है। लेकिन अच्छी बात ये है कि WWE ने भी अब उन्हें धीरे-धीरे पुश देना शुरू कर दिया है। WWE ने सीधा उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में डाल दिया है। पिछले कुछ समय में नाकामुरा के नए कैरेक्टर और उनके प्रदर्शन को देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश है। जिस वजह से ये कहना गलत नहीं होगा की फैंस उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं।
1. Chad Gable
WWE की क्रिएटिव टीम इस समय चैड गेबल को भी जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रही है। जब से वो WWE में आए हैं तब से उन्हें अगला कर्ट एंगल माना जाता है। लेकिन उन्हें कभी बतौर सिंगल्स सुपरस्टार ज्यादा पुश नहीं दिया गया, जिस वजह से फैंस भी निराश थे। लेकिन अब WWE ने उन्हें गुंथर के खिलाफ स्टोरीलाइन में ढाल दिया है और वो खुद भी गुंथर जैसे डॉमिनेंट सुपरस्टार के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें गेबल ने हाल ही में गुंथर को IC टाइटल के लिए चैलेंज किया था, जिसमें कोई टाइटल चेंज तो नहीं हुआ। लेकिन पूर्व ओलंपिक रेसलर ने काउंट-आउट के जरिए जीत हासिल की, उनके जीत को हर एक फैंस ने भी काफी पसंद किया। इस समय अनुमान ये लगाया जा रहा है कि उन्हें जिस तरह का फैंस का सपोर्ट मिल रहा है, उसे देखते हुए WWE उन्हें अगला IC चैंपियन बना सकती है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात