WWE NXT को भारत में कब, कहां और कैसे देखें
इस इवेंट के जरिए WWE को समय-समय पर कई शानदार रेसलर्स मिलते हैं, जो आगे जाकर कंपनी के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
NXT, WWE का एक सेकेंडरी रेसलिंग ब्रांड है, जिसे 2010 में WWE के फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग को रीब्रांड करके बनाया गया था। पहले तीन वर्षों के लिए, NXT एक टेलीविजन शो था जिसमें FCW के रूकीज को प्रो (WWE सुपरस्टार्स) की सलाह के तहत मानसिक और शारीरिक कौशल से जुड़े साप्ताहिक कार्य करने के लिए कहा जाता था।
यह शो 2012 तक 5 सीजन के लिए चला, जिसके बाद NXT को मुख्य रोस्टर में Raw के बराबर एक रेसलिंग ब्रांड के रूप में पुनः ब्रांडेड किया गया, जहां अलग चैंपियनशिप और पे-पर-व्यू की घोषणा की गई। एक अलग ब्रांड होने के बाद NXT सुपरस्टार्स को धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन के अनुसार ड्राफ्ट के जरिए WWE के मेन रोस्टर के लिए बुलाया जाने लगा। यह इतना सफल ब्रांड बन गया कि एक समय इसे कंपनी का तीसरा प्रमुख ब्रांड घोषित कर दिया गया था। हालांकि, WWE ने कंपनी के प्रचार को देखते हुए इस फैसले को वापस ले लिया और उसे अपना सेकेंडरी ब्रांड ही रहने दिया।
2021 में COVID19 महामारी के बाद, शो को फिर से नए लोगो और लाइटिंग के साथ रीब्रांड किया गया, जिसमें कई नई प्रतिभाएं शामिल हुई, इसके साथ ही इस ब्रांड को एक नया नाम NXT 2.0 दिया गया। वहीं शो की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया, रीब्रांड के बाद शो को बुधवार से शिफ्ट करके मंगलवार कर दिया गया।
भारत में NXT 2.0 कब, कहां और कैसे देखें
NXT 2.0 मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में WWE परफॉर्मेंस सेंटर के मुख्य स्टेडियम में आयोजित किया जाता है। बता दें परफॉर्मेंस सेंटर को फिर से “कैपिटल रेसलिंग सेंटर” में बदल दिया गया था, जहां WWE रॉ और स्मैकडाउन का आयोजन COVID19 महामारी के दौरान किया जाता था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, NXT 2.0 प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाता है, जिसे भारत में प्रत्येक बुधवार भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से आप लाइव देख सकते हैं। NXT 2.0 दो घंटे का शो है, किसी पे-पर-व्यू इवेंट के मामले में इस शो को 3 या 4 घंटे तक के लिए बढ़ाया जाता है। आप सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी और सोनी टेन 3 पर लाइव एक्शन देख सकते हैं। वहीं प्रीमियम उपयोगकर्ताओं, NXT 2.0 को WWE नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।
बता दें शो को ऑनलाइन देखने के लिए सोनी लिव, जियो टीवी, एयरटेल टीवी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के उपलब्ध हैं। NXT 2.0 को क्षेत्रीय भाषाओं में देखने के लिए Sony Ten 4 और Sony Ten 4 HD उपलब्ध है, जहां शो को तमिल और तेलुगु कमेंट्री पर प्रसारित किया जाता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन