Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs AUS 3rd ODI: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :September 26, 2023 at 7:20 PM
Modified at :September 26, 2023 at 7:20 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


IND vs AUS के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में जीत के साथ मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। उन्होंने पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया है और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब समय है तीसरे और आखिरी वनडे मैच का, इस मैच को जीतकर भारत आगामी विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का सफाया करना चाहेगा।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले यह दोनों टीमों का आखिरी मैच होगा। इस मैच में दोनों टीमों में कई वरिष्ठ खिलाड़ी वापस आएंगे, जिस वजह से हमें विश्व कप के दो दावेदारों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। यह मैच बुधवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs AUS: फैंटसी टिप्स

आगामी विश्व कप से पहले ये श्रृंखला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत ने पहले दो वनडे मैच जीतकर विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में कई चिंताए बढ़ी है, क्योंकि उनका प्रदर्शन निम्न स्तर का रहा है। लेकिन अब सीरीज का आखिरी मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगा।

इस मैच की बात करें तो आप भारतीय टीम के इन फॉर्म खिलाड़ी रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये सभी खिलाड़ी अपने बढ़िया प्रदर्शन से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो आप डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये खिलाड़ी भी अपने बढ़िया प्रदर्शन से आपका फायदा करा सकते हैं।

IND vs AUS: मैच डिटेल्स:

मैच: भारत (IND) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS), भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023 का तीसरा वनडे

मैच की तारीख: 27 सितंबर, 2023

समय: दोपहर 1:30 बजे

स्थान: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

IND vs AUS: हेड-टू-हेड IND (56) - AUS (82)

इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक कुल 147 मैच खेले हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच जीते हैं, तो वहीं भारत ने अब तक 56 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।

IND vs AUS: मौसम रिपोर्ट

राजकोट में बुधवार को अधिकतम तापमान 34°C रहेगा, वहीं बारिश की 20 फीसदी संभावना है। जबकि नमी का स्तर 63 प्रतिशत रहेगा और हवा की गति 10 किमी/घंटा रहेगी।

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

इंदौर की पिच एक उच्च स्कोरिंग मैदान है, और पहली पारी का औसत स्कोर 300 से ज्यादा का है। यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा, जबकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान

कप्तान: इस टीम के कप्तान की बात करें तो आप भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हो। विराट इस समय अच्छे फॉर्म में मौजूद है और विश्व कप से पहले वो अपने बल्ले से एक अच्छी पारी खेलना जरुर चाहेंगे। जिस वजह से अगर आप उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाते हो, तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

उपकप्तान: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी वो अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए आपको बढ़िया मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं। इसलिए उनका उपकप्तान बनना आपके लिए सही रहेगा।

IND vs AUS: संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा.

मैच की Dream11

Dream11
Dream11

कप्तान: Virat Kohli

उपकप्तान: Ravichandran Ashwin

विकेटकीपर: KL Rahul, Ishan Kishan

बल्लेबाज: Virat Kohli, Rohit Sharma, Mitchell Marsh, David Warner 

ऑलराउंडर: Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin

गेंदबाज: Mohammed Siraj, Mitchell Starc, Kuldeep Yadav

Latest News
Advertisement