IND vs PAK Asia Cup मैच 3: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

पल्लेकेले में खेले जाने वाले Ind vs Pak के बीच Asia Cup 2023 के मैच 3 के लिए ड्रीम11 फैंटेसी XI टिप्स और गाइड यहां दिए गए हैं।
एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला क्रिकेट इतिहास के दो सबसे प्रबल प्रतिद्वंदियों भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा। जहां एक ओर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए यह उनका पहला मुकाबला होगा।
IND vs PAK: फैंटसी टिप्स
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला कोई भी मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरा रहता है। आखिरी बार जब वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान का वनडे फॉर्मेट में आमना सामना हुआ था विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने DLS मेथड के जरिए 89 रनों के अंतर से शानदार जीत हासिल की थी।
हालांकि, वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 132 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 55 और पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 4 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं। यदि एशिया कप 2018 की बात करें तो भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ही मैचों में जीत हासिल हुई थी।
भारत की ओर से रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को अपनी फेंटेसी टीम में शामिल करके आप ढेरो अंक बटोर सकते हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आज़म, फखर जमान जैसे खिलाड़ी आपकी फैंटेसी टीम के लिए उपयुक्त साबित होंगे।
IND vs PAK: मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023 का मैच 2
मैच की तारीख: 02 सितम्बर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे
स्थान: पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले
IND vs PAK: मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान 100% बारिश की संभावना है। इसके अलावा, तापमान की बात करें तो वह 27.4℃ के आसपास रहेगा और नमी 75% तक रहेगी। इतना ही नहीं, हवा की रफ्तार 14 किमी/घंटे के आसपास रहेगी।
IND vs PAK: पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता है। जिस तरह से यह पूर्वानुमान है कि बारिश की पूरी-पूरी संभावना है तो उसके चलते आउटफील्ड भी धीमा हो जाएगा जिसके चलते गेंदबाजों को अच्छा खासा फायदा मिलेगा। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 247 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 201 है।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान ?
कप्तान- यदि आप अपने फेंटेसी टीम के लिए बेहतरीन कप्तान की तलाश कर रहे हैं तो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। क्योंकि स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार इस पिच पर वह अपने अनुभव से कीमती विकेट चटका सकते हैं और साथ ही साथ निचले क्रम में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
उपकप्तान- पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान उपकप्तान के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। क्योंकि वह इस पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी करके कीमती विकेट चटका सकते हैं और साथ ही साथ बल्लेबाजी से कुछ रन जोड़ सकते हैं। यह खिलाड़ी आपके फेंटेसी टीम में आपके अंको को डेढ़ गुना करने में मदद करेगा।
IND vs PAK: संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविन्द्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
मैच की Dream 11:

कप्तान: Ravindra Jadeja
उपकप्तान: Shadab Khan
विकेटकीपर - Mohammad Rizwan
बल्लेबाज- Virat Kohli, Babar Azam, Rohit Sharma, Fakhar Zaman
ऑलराउंडर - Shadab Khan, Ravindra Jadeja, Hardik Pandya
गेंदबाज- Jasprit Bumrah, Shaheen Afridi, Haris Rauf
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान