IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को किया ढेर, 8वीं बार भारत ने किया एशिया कप पर कब्जा

IND vs SL के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली।
एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार आज यानी 17 सितंबर को समाप्त हो गया है। बता दें 19 दिनों के इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले गए। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है। फाइनल में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया, भारतीय टीम ने अपनी धारदार गेंदबाजी से उन्हें महज 50 रन पर समेट दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6.1 ओवर में मैच 10 विकेट से जीत लिया।
भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, आठवीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया
भारत ने एशिया कप 2023 में श्रीलंकाई टीम को हराकर आठवीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंका ने कुल छह बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका ने पांच बार वनडे, वहीं एक बार टी20 टूर्नामेंट में बाजी मारी है। वहीं पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से आग उगलते हुए उन्हें ढेर कर दिया। मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई पारी महज 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। सिराज ने छह विकेट लिए, जबकि हार्दिक के नाम तीन विकेट रहे। वहीं बुमराह के हाथ भी एक सफलता लगी।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया, और 10 विकेट से फाइनल अपने नाम किया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन ने अपनी पारी में छह चौके और ईशान ने तीन चौके लगाए।
एशिया कप 2023 में जीत के साथ ही भारत ने बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में ट्रॉफी का पांच साल का सूखा भी खत्म कर दिया है। इस जीत से पहले भारत ने आखिरी बार 2018 में एशिया कप का ही खिताब जीता था। तब भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही थे। आज भी उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप चैंपियन बनी है। 2018 एशिया कप के बाद से भारत महत्वपूर्ण मैचों और मौकों पर महारत हासिल करने में नाकाम रहा था।
2022 में खेले गए एशिया कप के टी20 टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका के हाथों हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हुआ था। लेकिन अब भारत ने दमदार तरीके से वापसी करते हुए, आगामी विश्व कप से पहले अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं।
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम