वनडे क्रिकेट की टॉप 10 सबसे बड़ी जीत, गेंद शेष रहने के मामले में

वनडे क्रिकेट में इन टीमों ने अपना दम दिखाया है।
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम मात्र 50 के स्कोर पर आलआउट हो गई और भारत को 6.1 ओवरों में ही जीत मिल गई। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
भारत ने इस मुकाबले में 263 गेंदों शेष रहते ही जीत हासिल करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल करने के मामले में छठे स्थान पर आ गई है। हालांकि, भारत ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 250 से अधिक गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल की है। आज हम आपको उन टॉप 10 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक गेंदों के शेष रहते हुए जीत हासिल की है।
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीमें
10. 250 Balls – New Zealand vs Sri Lanka, Christchurch, 2015:
2015 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए वनडे मुकाबले में मेजबान कीवी टीम को 250 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 गेंदों (8.2 ओवरों) पर बिना कोई विकेट खोए इस मैच को जीत लिया था।
9. 252 Balls – New Zealand vs Kenya, Chennai, World Cup 2011:
वर्ल्ड कप 2011 में न्यूजीलैंड और केन्या के बीच चेन्नई में खेले गए वनडे मुकाबले में मेजबान कीवी टीम को 252 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में केन्या की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 69 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 48 गेंदों (8.0 ओवरों) पर बिना कोई विकेट खोए इस मैच को जीत लिया था।
8. 253 Balls – Australia vs USA, Southampton 2004:
2004 में ऑस्ट्रेलिया और यूएसए के बीच साउथैम्पटन में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 253 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में यूएसए की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 65 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47 गेंदों (7.5 ओवरों) पर एक विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया था।
7. 254 Balls – Nepal vs PNG, Kirtipur, 2023:
2023 में नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बीच कीर्तिपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में नेपाल की टीम को 254 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 95 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी नेपाल ने 46 गेंदों (7.4 ओवरों) पर एक विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया था।
6. 263 Balls – India vs Sri Lanka, Colombo (RPS), Asia Cup 2023 Final:
2023 में भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो (आरपीएस) में खेले गए वनडे मुकाबले में नेपाल की टीम को 263 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 50 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी भारत ने 37 गेंदों (6.1 ओवरों) पर बिना कोई विकेट खोए इस मैच को जीत लिया था।
5. 264 Balls – New Zealand vs Bangladesh, Queenstown, 2007:
2007 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्वीन्सटाउन में खेले गए वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 264 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 93 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ने 36 गेंदों (6.0 ओवरों) पर बिना कोई विकेट खोए इस मैच को जीत लिया था।
4. 268 Balls – Nepal vs USA, Kirtipur, 2020:
2020 में नेपाल और यूएसए के बीच कीर्तिपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में नेपाल की टीम को 268 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में यूएसए की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 35 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी नेपाल ने 32 गेंदों (5.2 ओवरों) पर 2 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया था।
3. 272 Balls – Sri Lanka vs Canada, Paarl, World Cup 2003:
वर्ल्ड कप 2003 में श्रीलंका और कनाडा के बीच पार्ल में खेले गए वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 272 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में कनाडा की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 36 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी श्रीलंका ने 28 गेंदों (4.4 ओवरों) पर एक विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया था।
2. 274 Balls – Sri Lanka vs Zimbabwe, Colombo (SSC), 2001:
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच कोलंबो (एसएससी) में खेले गए वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 274 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में कनाडा की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 38 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी श्रीलंका ने 26 गेंदों (4.2 ओवरों) पर एक विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया था।
1. 277 Balls – England vs Canada, Manchester, World Cup 1979:
वर्ल्ड कप 1979 में इंग्लैंड और कनाडा के बीच मैनचेस्टर में खेले गए वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 277 गेंदों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में कनाडा की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 45 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी इंग्लैंड ने 83 गेंदों (13.5 ओवरों) पर 2 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया था। बता दें कि, 1979 में वनडे मैच 60-60 ओवरों के खेले जाते थे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी