ICC Rankings: Mohammed Siraj ने World Cup 2023 से पहले लगाई लंबी छलांग, बने नंबर-1 गेंदबाज

ICC द्वारा नवीनतम वनडे खिलाड़ी रैंकिंग की घोषणा के बाद मोहम्मद सिराज एक बार फिर नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में एक बार फिर से पहले स्थान पर आ चुके हैं। इससे पहले वह जनवरी और मार्च के बीच में पहले स्थान पर रह चुके हैं, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड ने उनको पीछे छोड़ा था। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के बाद वह एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन चुके हैं।
गौरतलब हो कि, मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 में 12.20 की औसत से 10 विकेट चटकाए थे। इस बीच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 6/21 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मुकाबले में एक ओवर में 4 विकेट भी हासिल किया था। उनसे पहले सिर्फ 3 गेंदबाज ही यह कारनामा कर सके थे।
आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे Mohammed Siraj:
मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 से पहले 8वें स्थान पर थे। लेकिन अब यह टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में 8 स्थान ऊपर उछलकर पहले पर आ गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वर्तमान में सिराज के 694 रेटिंग प्वॉइंट हैं, जबकि हैजलवुड के 678 रेटिंग प्वॉइंट हैं।
सिराज के पहले पर आने के चलते ट्रेंट बोल्ट भी एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे पर आ गए हैं। उनके अलावा, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने अपना चौथा और 5वाँ स्थान बरकरार रखा है। उनके चलते मिशेल स्टार्क 3 स्थान नीचे खिसककर छठे पर आ गए हैं, जबकि मैट हेनरी एक पायदान ऊपर चढ़कर 7वें पर आ गए हैं।
उनके अलावा, एडम जैम्पा एक स्थान नीचे खिसककर 8वें और कुलदीप यादव 3 स्थान नीचे खिसककर 9वें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि, यादव ने एशिया कप में 4 पारियों में 11.44 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे। उनके अलावा, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब भी 10वें स्थान पर काबिज हैं।
यदि आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो बाबर आजम अब भी पहले, शुभमन गिल दूसरे और रासी वैन डर डुसेन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा, वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले, मोहम्मद नबी दूसरे और सिकन्दर रज़ा तीसरे स्थान पर हैं।
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)