Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय बल्लेबाज
By Subhajit Chakraborty
Rohit Sharma ने जडेजा को पछाड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 में आज यानी 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं। आज का यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मगर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब हुई है। दरअसल, टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना विकेट गंवा बैठे हैं। भले ही टीम की शुरुआत खराब हुई और रोहित भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस बीच रोहित ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
Rohit Sharma ने दो बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम
भारतीय कप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इस मैच में दो बड़े और अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। बता दें सबसे पहले उन्होंने मैदान पर उतरते ही एक बड़ा इतिहास रच डाला, उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पछाड़कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। दरअसल, रोहित 8 एशिया कप खेलने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। बता दें रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा एशिया कप खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। रोहित जहां आठ तो वहीं रविंद्र जडेजा 7 बार इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखा चुके हैं।
यही नहीं रोहित ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है, दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 2 बाउंड्री जड़ते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत की तरफ से एशिया कप के ODI प्रारूप में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने के मामले में भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग की बराबरी कर ली है। रोहित के नाम अब कुल 79 बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं सहवाग के नाम भी कुल 79 बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की तरफ से एशिया कप के एकदिवसीय प्रारूप में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने कुल भारत के लिए कुल 116 बाउंड्री जड़ी हैं, तो वहीं उनके बाद दूसरे स्थान पर वीरेन्द्र सहवाग और तीसरे पर अब रोहित शर्मा आ गए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.