Advertisement

WWE न्यूज

टॉप पांच बड़े कारण जिनकी वजह से Raw वर्तमान में SmackDown से बेहतर है

Published at :September 4, 2023 at 7:56 PM
Modified at :September 4, 2023 at 7:56 PM
Post Featured

पिछले कुछ समय से Raw का हर एपिसोड काफी रोमांचक और शानदार होता है।

WWE दशकों से दुनिया भर में प्रोफेशनल रेसलिंग को बढ़ावा देने वाली टॉप कंपनी रही है। बता दें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) जैसे WWE के सफल साप्ताहिक शो उनकी सफलता में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। अतीत में रॉ को हमेशा ‘ए’ शो का दर्जा मिला है, जबकि स्मैकडाउन ‘बी’ शो रहा है।

हालांकि, COVID-19 महामारी के बाद से गति स्मैकडाउन की तरफ स्थानांतरित हो गई, क्योंकि इसने रॉ की दर्शकों की संख्या को पछाड़ना शुरू कर दिया। हालांकि, पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि रॉ फिर से गति पकड़ रही है और फिर एक बार साबित हो रहा है कि यह स्मैकडाउन के मुकाबले बेहतर शो है। तो चलिए हम आपको उन पांच कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते ये साबित होता है कि रॉ वर्तमान में स्मैकडाउन से बेहतर ब्रांड है

5. कहानी

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) की बेहतरीन स्टोरी लाइन में से एक "द ब्लडलाइन" स्टोरी लाइन है, जो कंपनी का मुख्य बिंदु रही है। हालांकि ब्लू ब्रांड में बहुत कम और कोई नई स्टोरीलाइन नहीं हैं। स्मैकडाउन पर रचनात्मक कहानी कहने की शैली इतनी सुस्त और खराब लगती है कि वे मिड-कार्ड झगड़ों को पे-पर-व्यू में भी स्थान नहीं दे सकते।

जबकि रॉ की कुछ मजबूत कहानियां द जजमेंट डे, सैमी जेन, कोडी रोड्स, बेकी लिंच और कई अन्य लोगों के इर्द-गिर्द घूम रही हैं। कहानी में कई रेसलर्स शामिल हैं जो इसे देखने में अधिक रोमांचक और आकर्षक बनाता है।

4. महिला डिवीजन 

स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन लगभग खत्म हो चुका है क्योंकि उनके बीच के झगड़े में कोई चिंगारी नहीं है और इसमें WWE महिला चैंपियन IYO SKY, असुका और जेलिना वेगा सहित दो से तीन रेसलर्स शामिल हैं। स्मैकडाउन ब्रांड की बाकी महिलाएं कहीं नहीं पाई जाती क्योंकि वे किसी भी तरह की टेलीविजन प्रस्तुतियों में सक्रिय रूप से शामिल नहीं हैं।

रॉ ब्रांड पर, महिला डिवीजन काफी प्रभावशाली है क्योंकि वे अक्सर झगड़ती हैं और कई महिला रेसलर्स रॉ में नजर आती हैं। रिया, रकेल, लिव और अन्य महिला रेसलर्स के साथ झगड़े में शामिल है। जबकि बेकी, ट्रिश और जोए के साथ झगड़े में है, और महिला टैग टीम की कहानी भी रॉ ब्रांड में चल रही है।

3. टैग टीम डिवीजन

चूंकि सैमी जेन और केविन ओवेन्स रॉ ब्रांड के लिए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप लेकर आए हैं, इसलिए स्मैकडाउन अपने टैग टीम डिवीजन में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। उनके रोस्टर में कुछ बेहतरीन टैग टीमें हैं जिनमें स्ट्रीट प्रॉफिट्स, ब्रॉवलिंग ब्रूट्स, ओ.सी. और अन्य शामिल हैं। लेकिन वे कहानी में फिट नहीं बैठे क्योंकि लड़ने के लिए कोई चैंपियनशिप नहीं है। स्मैकडाउन ब्रांड में वर्तमान में कोई महिला टैग टीम डिवीजन नहीं है क्योंकि चैंपियनशिप रॉ ब्रांड पर थी और डिवीजन में टीमों की कमी है।

रॉ के पास कुछ महानतम टैग टीमें हैं जिनमें टैग चैंपियन सैमी जेन और केविन ओवेन्स, न्यू डे, द वाइकिंग रेडर्स, अल्फा एकेडमी और मैकइंटायर और रिडल की नवगठित टीम शामिल हैं। 

2. व्यर्थ प्रतिभाएं

स्मैकडाउन सुपरस्टार्स का अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया जाता है, बता दें इस ब्रांड में कुछ महान प्रतिभाएं और दिग्गज ज्यादातर समय निष्क्रिय रहते हैं। शेमस, एजे स्टाइल्स, कैरियन क्रॉस, ब्रॉवलिंग ब्रूट्स, बेली, बियांका ब्लेयर, मिचिन, कार्ल एंडरसन ल्यूक गैलोज, रिक बूग्स और कई अन्य सुपरस्टार्स का नियमित रूप से उपयोग नहीं किया जाता है। जबकि द ब्लडलाइन के साथ ज्यादातर सेगमेंट बुक किए जाते हैं और शो का आधा समय उन्हीं के साथ चलाता है। शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टॉप बेबीफेस चुनौती नहीं है।

हां, रॉ ने भी अपोलो क्रूज, कैंडिस लेरे, इंडी हार्टवेल, डेक्सटर लुमिस, टेगन नॉक्स, जिया ली और कई अन्य युवा प्रतिभाओं के टैलेंट को बर्बाद कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए कई रेसलर्स को बड़े स्टोरीलाइन में शामिल भी किया है, जैसे कि नाकामुरा का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप विवाद, मैकडोनाग का द जजमेंट डे स्टोरीलाइन, पाइपर निवेन का टैग टीम में होना, जोए का बेकी-ट्रिश विवाद में होना और बहुत सारे। जिस वजह से हम कह सकते हैं कि रॉ, स्मैकडाउन के मुकाबले युवा प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर प्रदान कर रहा है।

1. SmackDown की रोमन रेंस पर निर्भरता

ब्लू ब्रांड पूरी तरह से रोमन रेंस और द ब्लडलाइन पर निर्भर है, वे एक ही एपिसोड में उनके लिए कई सेगमेंट बुक करते हैं। जे उसो के WWE छोड़ने और अन्य सदस्यों के नहीं आने के बाद, रोस्टर का संघर्ष स्पष्ट था क्योंकि हर दूसरा मैच बिना किसी उचित कहानी के एक प्रदर्शनी मैच बन गया था। जैसा कि अफवाह है कि WWE ब्लडलाइन की कहानी को खींच रहा है, यह इस ब्रांड की लोकप्रियता को और गिरा सकता है। 

क्या अक्टूबर के अंत तक सीना के जुड़ने से ब्लू ब्रांड को बढ़ावा मिलेगा? अपने विचार हमारे साथ साझा करे।

Hi there! I'm Khel