Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

25 साल के युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, रांची में ध्वस्त किया Yuvraj Singh का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड

Published at :October 18, 2023 at 2:36 AM
Modified at :October 18, 2023 at 2:37 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़ा था।

क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस समय वनडे विश्व कप 2023 पर बनी हुई हैं, जहां एक प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच हर दिन रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इस बीच घरेलू क्रिकेट में भी युवा खिलाड़ियों ने धमाल मचा रखा है, दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आए दिन युवा स्टार्स अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं और धांसू रिकॉर्ड्स बना रहे हैं।

बता दें अभी हाल ही में रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के बीच एक मैच में 25 साल के भारतीय युवा बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पूर्व स्टार भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस युवा खिलाड़ी का नाम आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) है, जिन्होंने 8 छक्कों के साथ एक तूफानी पारी खेली और टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

आशुतोष शर्मा ने तोड़ा Yuvraj Singh का बड़ा रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस भारतीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। बता दें उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के घर यानी की रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए टी20 क्रिकेट में केवल 11 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। ऐसा करते ही उन्होंने युवराज सिंह का विश्व रिकॉर्ड धराशायी कर दिया, जिन्होंने साल 2007 टी20 विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए मात्र 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

लेकिन अब, आशुतोष ने एक गेंद शेष रहते हुए यानी 11 गेंदों में ये शानदार पारी खेली और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा, हाल ही में एशियन गेम्स में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंद पर यह कारनामा करके दिखाया था।

कुछ ऐसा रहा रेलवे बनाम अरुणाचल प्रदेश के मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो रेलवे टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए और अरुणाचल प्रदेश को 246 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 18.1 ओवर में महज 119 रन पर ऑलआउट हो गई और 127 रन से रेलवे टीम ने मैच जीत लिया। 

Latest News
Advertisement