ENG vs SA Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 20, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11
ENG vs SA के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
विश्व कप (World Cup 2023) का 20वां मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। जहाँ एक ओर इंग्लैंड को अब तक सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को अब तक 2 मैचों में जीत मिली है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
बता दें कि, विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही जीत मिली है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली है, जबकि सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड की जीत के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो के साथ-साथ जो रूट को अच्छी बल्लेबाजी करना होगा और मध्यक्रम बल्लेबाजों को भी अच्छा योगदान देना होगा। इसके अलावा, गेंदबाजी में रीस टॉप्ली, आदिल रशीद और अनुभवी क्रिस वोक्स की अहम भूमिका होगी। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को अपनी गेंदबाजी पर थोड़ा देना होगा। इसके अलावा, कप्तान टेम्बा बावुमा को आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस गेम में क्विंटन डी कॉक पर भी काफी कुछ निर्भर रहेगा।
ENG vs SA: मैच डिटेल्स
मैच: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, विश्व कप 2023 का 20वां मैच
मैच की तारीख: 21 अक्टूबर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई
ENG vs SA: हेड टू हेड
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 69 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड को 33 और दक्षिण अफ्रीका को 30 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 5 मुकाबले नो रिजल्ट और एक मुकाबला टाई रहा है।
ENG vs SA: मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसके अलावा, नामी 59% तक रहने की संभावना जताई जा रही है, जबकि हवा की रफ्तार 11 किमी/घंटे तक हो सकती है।
ENG vs SA: पिच रिपोर्ट
मुम्बई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, जबकि गेम बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी-बहुत मदद मिलती है। यहाँ पर पिछले 10 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 285 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 223 है। आँकड़े को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
ENG vs SA: संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यांसिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएट्जी।
ENG vs SA मैच की Dream11:
विकेटकीपर: Quinton de Kock, Jos Buttler, H Klaasen
बल्लेबाज: Joe Root, R van der Dussen, Dawid Malan
ऑलराउंडर: Aiden Markram, Liam Livingston, Marco Jansen
गेंदबाज: Adil Rashid, Kagiso Rabada
कप्तान की पहली पसंद: Quinton de Kock || कप्तान दूसरी पसंद: Jos Buttler
उप-कप्तान पहली पसंद: Joe Root || उप-कप्तान दूसरी पसंद: David Miller
ENG vs SA: Dream 11 Prediction - कौन जीतेगा यह मुकाबला?
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों ही काफी मजबूत टीमें हैं, लेकिन अब तक प्रोटियाज का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। फिलहाल, इंग्लैंड भी इस मुक़ाबले में और भी अधिक अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और पिच की स्थिति का फायदा उठाना चाहेगी। इसीलिए हम इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणी करते हैं।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन