ODI World Cup इतिहास में भारतीय टीम के टॉप पांच सबसे सफल रन चेज
इन मुकाबलों में भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 8 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 273 रनों का टारगेट आसानी से मात्र 35 ओवरों में ही चेज किया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 131 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 56 गेंदों पर नाबाद 55* रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने विश्व कप इतिहास में अपना चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। अब हम आपको ODI World Cup में भारतीय टीम द्वारा किए गए सबसे सफल रन चेज की जानकारी देने जा रहे हैं।
World Cup में भारत के सफल रन चेज:
5. 265 vs Sri Lanka, Leeds, World Cup 2019:
विश्व कप 2019 के 44वें मुकाबले में श्रीलंका ने लीड्स में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे और भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने इस टारगेट को 39 गेंदें शेष रहते हुए मात्र 3 विकेट खोकर चेज कर लिया था। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 94 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
4. 273 vs Afghanistan, Delhi, World Vup 2023:
विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने दिल्ली में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे और भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने इस टारगेट को मात्र 35 ओवरों में ही चेज कर लिया।
भारत को विश्व कप इतिहास में चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज कराने में रोहित शर्मा की 84 गेंद पर 131 रनों और विराट कोहली की 56 गेंद पर 55 रनों की नाबाद पारी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा को उनकी शतकीय के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
3. 274 vs Pakistan, Centurion, World Cup 2003:
विश्व कप 2003 के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने सेंचुरियन में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे और भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने इस टारगेट को 26 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर चेज कर लिया था। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
2. 275 vs Sri Lanka, Mumbai WS, World Cup 2011 Final:
श्रीलंका के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2011 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 275 रनों के टारगेट को 10 गेंदें शेष रहते हुए चेज किया था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महेला जयवर्धने के 88 गेंदों पर 103* रनों की नाबाद पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे।
जवाब में उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में 2 विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन फिर गौतम गंभीर की 97 रनों की पारी और एमएस धोनी की 91* रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की और विश्व कप का खिताब जीता। धोनी को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
1. 288 vs Zimbabwe, Auckland, World Cup 2015:
विश्व कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारतीय टीम ने 288 रनों के टारगेट को 8 गेंदें शेष रहते हुए चेज किया था। यह विश्व कप इतिहास में भारत का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है। इस मुकाबले में सुरेश रैना ने 104 गेंदों पर 110* रनों की पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार