टॉप भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup में सबसे तेज 1000 रन बनाए हैं
इन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने विश्व कप इतिहास में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने अपने विश्व कप करियर की 19वीं पारी में यह कारनामा किया।
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 84 गेंद पर 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने विश्व कप करियर का 7वां शतक भी जड़ा। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गए।
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले और विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने एवं सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। हालांकि, यहां हम आपको विश्व कप इतिहास में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन भारतीय बल्लेबाजों ने World Cup में सबसे तेज 1000 रन बनाए हैं:
4. Virat Kohli - 25 Innings:
भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे विश्व कप इतिहास में 25 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। यदि उनके विश्व कप करियर पर नजर डालें तो विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले समाप्त होने के बाद उन्होंने 28 मैचों में 50.86 की औसत से 1170 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।
3. Sourav Ganguly – 21 Innings:
भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने विश्व कप की 21 पारियों में 1000 रनों के आंकड़े को पार किया था। यदि गांगुली के ओवरऑल विश्व कप करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 21 पारियों में 55.88 की औसत से 1006 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था।
2. Sachin Tendulkar – 20 Innings:
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में 20 पारियों में 1000 रनों के आंकड़े को छुआ था। यदि उनके ओवरऑल विश्व कप करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में 56.95 की औसत से कुल 2278 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
1. Rohit Sharma – 19 Innings*:
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 19 पारियों में यह आँकड़ा पार किया है। इस मुकाबले के समाप्त होने तक रोहित शर्मा ने विश्व कप के 19 मैचों में 65.23 की औसत से 1109 रन बना लिए हैं, जिसमें 7 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन