IPL में एक बार फिर धमाल मचाएंगे Lasith Malinga, Mumbai Indians ने IPL 2024 के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2009 से 2019 तक बतौर गेंदबाज MI के लिए कुल 170 विकेट लिए।
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) एक बार फिर से आईपीएल (IPL) में चार-चांद लगाते हुए नजर आएंगे। बता दें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने बॉलिंग कोच के रूप में मलिंगा को टीम में जोड़ लिया है। IPL 2024 से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दरअसल, मलिंगा को न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के इस्तीफा देने के बाद इस पद के लिए नियुक्त किया गया। जैसा की आप जानते होंगे लसिथ बतौर खिलाड़ी भी इस टीम के साथ लंबा समय बिता चुके हैं और अब वह बतौर कोच टीम को सफलता दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। मुंबई इंडियंस टीम में गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद मलिंगा ने भी खास प्रतिक्रिया दी है।
Mumbai Indians ने लसिथ मलिंगा को बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) मुंबई टीम में एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। हालांकि, इस बार उन्हें वो गेंदबाज नहीं, बल्कि गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब मलिंगा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी यूनिट को पुख्ता करेंगे।
बता दें लसिथ मलिंगा इससे पहले MI न्यूयॉर्क और SA20 में MI केपटाउन के बॉलिंग कोच का जिम्मा संभाल चुके हैं। मुंबई इंडियंस द्वारा गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद लसिथ ने कहा, “मुंबई इंडियंस द्वारा मुझे बॉलिंग कोच नियुक्त किया जाना, सच में मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं मार्क बाउचर और रोहित के साथ मिलकर टीम में काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं।”
Lasith Malinga ने शेन बॉन्ड को किया रिप्लेस
IPL 2024 के लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अभी से ही तैयारी करना शुरू कर दिया हैं। शेन बॉन्ड की जगह टीम में लसिथ मलिंगा अब नए गेंदबाजी कोच होंगे। मलिंगा का मुंबई इंडियंस के साथ बतौर खिलाड़ी करियर काफी शानदार रहा है। मलिंगा के टीम में रहते हुए ही टीम ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया था। जिसमें चार आईपीएल (2013, 2015, 2017, 2019) खिताब के अलावा 2011 में चैंपियंस लीग टी20 जीतना शामिल है।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)