Logan Paul की WWE में धमाकेदार वापसी का हुआ ऐलान, मौजूदा चैंपियन से होगा घमासान

लोगन पॉल मौजूदा समय के लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं।
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने अभी कुछ दिनों पहले ही एक प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट में डिलन डेनिस (Dillon Danis) को हराया था। उस मैच के बाद पॉल ने मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को चैलेंज करने की बात कहकर फैंस को चौंका दिया था। बता दें अब WWE में उनकी वापसी की तारीख का खुलासा किया गया है। बॉक्सिंग मैच के बाद लोगन पॉल ने कहा था कि वह एक WWE सुपरस्टार हैं और इसलिए उन्होंने WWE में वापस जाने पर विचार किया है, क्योंकि उनकी नजर "किसी" पर है।
लोगन पॉल ने कहा था कि वह एक "अमेरिकन बॉय" हैं और इसलिए उन्हें एक खास अमेरिकी उपाधि चाहिए। इसके बाद उन्होंने रे मिस्टीरियो जो इस समय WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं, पर तंज कसते हुए कहा की वो एक बार पहले भी रे को हरा चुके हैं और इस बार वो रे को एक बार फिर से हराकर उनसे यूएस चैंपियनशिप छिन लेंगे।
लोगन पॉल के इस बयान पर रे मिस्टेरियो ने एक्स पर जाकर कहा कि, वह हर हफ्ते स्मैकडाउन में मौजूद रहते हैं और वो लोगन पॉल का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब लोगन पॉल की वापसी की तारीख और स्थान की घोषणा कर दी गई है।
Logan Paul की वापसी का हुआ ऐलान
बता दें लोगन पॉल इस सप्ताह (20 अक्टूबर, 2023) को फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के एपिसोड में लंबे समय बाद WWE में वापसी करेंगे। इसके बाद वह अगले सप्ताह (23 अक्टूबर, 2023) को डलास में होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में भी नजर आएंगे।
4 नवंबर, 2023 को सऊदी अरब में होने वाले WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट, क्राउन ज्वेल के लीक हुए पोस्टर में लोगन पॉल की तस्वीर नजर आई थी। इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि, लोगान पॉल और रे मिस्टीरियो का क्राउन ज्वेल में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। हालांकि अभी तक इस मैच की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो की पहले भी हो चुकी है भिड़ंत
रे मिस्टीरियो और लोगन पॉल के बीच पिछला मैच रेसलमेनिया 38 नाइट 1 में हुआ था, जहां लोगन पॉल और द मिज ने एक टैग टीम मैच में द मिस्टीरियोस (रे मिस्टीरियो और डोमिनिक मिस्टीरियो) को हराया था।
आपको क्या लगता है लोगन पॉल का मैच रे या डोम में से किसके साथ होगा? अपने विचार हमारे साथ साझा करें।
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)