ODI World Cup में सबसे ज्यादा 'पांच विकेट हॉल' लेने वाले टॉप गेंदबाज

इस सूची में मौजूद हर खिलाड़ी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्व कप (World Cup 2023) में पहला मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इस मौके को शानदार तरीके से भुनाते हुए 10 ओवरों में 54 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटका डाले थे। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुम्बई में खेले गए मुकाबले में मात्र 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए और बड़ा रिकॉर्ड बनाया।
गौरतलब हो कि, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर का चौथा और अपने विश्व कप करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल लिया है। विश्व कप इतिहास में अब तक 9 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक बार 5 विकेट हॉल लिया है, जबकि 2 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल लिया है। यहां हम आपको उन गेंदबाजों की सूची बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ODI World Cup में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लिया है।
इन गेंदबाजों ने World Cup में सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं:
9. Garry Gilmour (AUS)- 2 बार:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गैरी गिल्मर ने अपने विश्व कप करियर में दो बार पांच विकेट हाल लिया था। उन्होंने विश्व कप 1975 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6/14 और वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में 5/48 का प्रदर्शन किया था।
8. Ashantha De Mel (SL)- 2 बार:
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज असांथा डी मेल ने भी अपने विश्व कप करियर में दो बार पांच विकेट हाल लिया था। उन्होंने विश्व कप 1983 में लीड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5/39 और न्यूजीलैंड के खिलाफ डर्बी में खेले गए मुकाबले में 5/32 का प्रदर्शन किया था।
7. Vasbert Drakes (WI)- 2 बार:
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर वेसबर्ट ड्रेक्स ने भी विश्व कप इतिहास में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उन्होंने 2003 के विश्व कप में ही ये दोनों 5 विकेट हॉल लिए थे। ड्रेक्स ने उस टूर्नामेंट में सबसे पहले कनाडा के खिलाफ सेंचुरियन में 5/44 और फिर केन्या के खिलाफ किम्बर्ली में 5/33 का बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
6. Glenn McGrath (AUS)- 2 बार:
विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक (71) विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम भी इस सूची में शुमार है। उन्होंने अपने विश्व कप करियर में कुल दो बार 5 विकेट हाल लिया था। उन्होंने पहली बार विश्व कप 1999 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 5/14 का प्रदर्शन किया था, जबकि दूसरी बार विश्व कप 2003 में नामीबिया के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में 7/15 का प्रदर्शन किया था। यह भी बता दें कि, मैक्ग्रा के नाम विश्व कप इतिहास में सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (7/15) प्रदर्शन करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
5. Shahid Afridi (PAK)- 2 बार:
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी अपने विश्व कप करियर में दो बार पांच विकेट हॉल लिया था। उन्होंने विश्व कप 2011 में केन्या के खिलाफ हंबनटोटा में खेले गए मुकाबले में 5/16 और कोलंबो (आरपीएस) में कनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5/23 का प्रदर्शन किया था।
4. Mustafizur Rahman (BAN)- 2 बार:
बांग्लादेश की अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अपनी टीम के सबसे मुख्य गेंदबाज माने जाते हैं। वह भी अब तक विश्व कप इतिहास में दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में 5/59 और पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में 5/75 का प्रदर्शन किया था।
3. Shaheen Afridi (PAK)- 2 बार:
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी अब तक विश्व कप में दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्ड्स ने खेले गए मुकाबले में 6/35 का शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 5/54 का प्रदर्शन करके दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की।
2. Mitchell Starc (AUS)- 3 बार:
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क विश्व कप इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 6/28, विश्व कप 2019 में एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लॉर्ड्स में 5/26 और उसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में 5/46 का प्रदर्शन किया था।
1. Mohammed Shami (IND)- 4 बार:
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप इतिहास में अब तक 4 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 5/69 का प्रदर्शन किया था। इसके बाद शमी ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/54 और श्रीलंका के खिलाफ 5/18 का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शमी यही नहीं रुके उन्होंने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी बार ये कारनामा करके दिखाया, इस मैच में उन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट निकाले और वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)