Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

NED vs SL Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 19, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :October 21, 2023 at 3:32 AM
Modified at :October 21, 2023 at 3:32 AM
Post Featured

NED vs SL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

विश्व कप (World Cup 2023) का 19वां मैच नीदरलैंड्स और श्रीलंका (NED vs SL) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। जहाँ एक ओर नीदरलैंड्स को अब तक एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है और वह अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को अब तक सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह अंक तालिका में 10वें यानी अंतिम स्थान पर है।

बता दें कि, विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली है। इसके अलावा, श्रीलंका को क्रमशः दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम किसी भी हाल में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।

नीदरलैंड्स की जीत के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का अच्छे फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, गेंदबाजी में बैस डी लीड, लोगन वैन बीक और अनुभवी रुलोफ वैन डर मर्व की अहम भूमिका होगी। दूसरी ओर श्रीलंका को अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देना होगा। क्योंकि वह अब तक किसी भी मैच में उतनी अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हालांकि, बल्लेबाजी के मामले में अब तक वो थोड़े ठीक दिखे हैं।

NED vs SL: मैच डिटेल्स

मैच: नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, विश्व कप 2023 का 19वाँ मैच

मैच की तारीख: 21 अक्टूबर, 2023

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से

स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ

NED vs SL: हेड टू हेड

नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका को सभी मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि नीदरलैंड्स अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।

NED vs SL: मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को मैच के दौरान अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसके अलावा, नामी 36% तक रहने की संभावना जताई जा रही है।

NED vs SL: पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। यहाँ पर अब तक खेले गए 6 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 243 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 213 है। इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला सही साबित हो सकता है।

NED vs SL: संभावित प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बैस डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरन।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेल्लालगे, महीश थीक्षणा, लहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

NED vs SL मैच की Dream11:

विकेटकीपर: Kusal Mendis, Scott Edwards

बल्लेबाज: Pathum Nissanka, Kusal Perera

ऑलराउंडर: Bas de Leede, Dhananjaya de Silva, Charith Asalanka

गेंदबाज: Roelof Van Der Merwe, Paul Van Meekeren, Maheesh Theekshana, Dilshan Madushanaka

कप्तान की पहली पसंद: Dhananjaya De Silva || कप्तान दूसरी पसंद: Charith Asalanka

उप-कप्तान पहली पसंद: Bas De Leede || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Roelof Van Der Merwe

NED vs SL: Dream 11 Prediction - कौन जीतेगा यह मुकाबला?

मजबूती और प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड्स के मुकाबले हमेशा से काफी आगे रही है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डच टीम के मुकाबले अधिक मजबूत है। इसीलिए हम श्रीलंका की जीत की भविष्यवाणी करते हैं।

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement