PAK vs SA: पाकिस्तान को लगातार चौथे मुकाबले में मिली हार, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से दी मात
By Neetish Kumar Mishra
इस हार के साथ ही अब पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है।
विश्व कप (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच (PAK vs SA) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया,जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए एडेन मार्क्रम (93 गेंदों पर 91 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 46.4 ओवरों में 270 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी और दक्षिण अफ्रीका के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की ओर से साउद शकील ने सबसे अधिक 52, कप्तान बाबर आजम ने 50 और शादाब खान ने 43 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने सबसे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 10 ओवरों में 60 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा, मार्को यांसिन को 23 सफलता मिली, जबकि गेराल्ड कोएट्जी को 2 और लुंगी एनगिडी के खाते में एक विकेट रहा।
PAK vs SA: एडेन मार्क्रम ने अकेले दम पर दिलाई दक्षिण अफ्रीका को जीत
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 47.2 ओवरों में 1 विकेट से जीत हासिल की। उनकी ओर से एडेन मार्क्रम ने 93 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि डेविड मिलर (29), टेम्बा बावुमा (28), क्विंटन डी कॉक (24) और मार्को यांसिन (20) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर को 2-2 सफलता मिली।
World Cup 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ अब विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 10 अंकों और +2.032 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, पाकिस्तान को 6 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 4 अंकों और के -0.387 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में और दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मुकाबला 01 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेलना है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.