PKL 10: पीकेएल ऑक्शन के दौरान इन टॉप पांच प्लेयर्स के लिए यूज हुआ 'FBM कार्ड'
इन बड़े खिलाड़ियों के लिए किया गया एफबीएम कार्ड का प्रयोग।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 10वें सीजन का ऑक्शन समाप्त हो चुका है और इस दौरान खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगी। इस बार के ऑक्शन ने पिछले कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और पवन सेहरावत के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी। वहीं मोहम्मदरेजा शादलू भी काफी महंगे दाम में बिके। एफबीएम कार्ड का प्रयोग भी पीकेएल ऑक्शन के दौरान जमकर किया गया। कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनके लिए काफी महंगी बोली लगी लेकिन उनकी टीमों ने उनके लिए एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया। आइए उन टीमों के बारे में जानते हैं।
PKL 10 के ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर हुआ FBM कार्ड यूज:
5. साजिन सी (पटना पाइरेट्स)
साजिन सी पिछले सीजन पटना पाइरेट्स की टीम का हिस्सा थे और एक बार फिर उनके लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। साजिन सी के लिए पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान 13 लाख की बोली लगी लेकिन पटना पाइरेट्स ने उनके लिए एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया। साजिन सी का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी अच्छा रहा था और यही वजह है कि जब उनके लिए महंगी बोली नहीं लगी तो पटना पाइरेट्स ने एक बार फिर उन्हें रिटेन कर लिया और ये एक अच्छा फैसला कहा जा सकता है।
4. आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
आशु मलिक की बेस प्राइस 20 लाख थी और उन्हें खरीदने के लिए पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज ने बोली लगाई। बेंगलुरु बुल्स ने भी उनके लिए बिडिंग की। तीनों टीमों के बीच रोचक जंग हुई और आखिर में 96 लाख 25 हजार में तमिल थलाइवाज ने उन्हें खरीद लिया लेकिन दबंग दिल्ली ने उनके लिए एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया। अब ऐसे में आशु मलिक एक बार फिर से दबंग दिल्ली के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे।
3. गुमान सिंह (यू-मुम्बा)
युवा रेडर गुमान सिंह को पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान एक बार फिर यू-मुम्बा ने हासिल कर लिया। उनके लिए एफबीएम कार्ड का प्रयोग किया गया। गुमान सिंह के लिए गुजरात और पटना पाइरेट्स ने बिडिंग की शुरुआत की। उनकी बेस प्राइस 20 लाख थी। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की। दबंग दिल्ली ने भी उनके लिए बोली लगाई। टीमों के बीच उन्हें खरीदने के लिए जमकर होड़ देखने को मिली।
दिल्ली और बेंगलुरु उन्हें हर-हाल में खरीदना चाहती थीं लेकिन दबंग दिल्ली ने आखिर में उन्हें 85 लाख में हासिल किया। हालांकि यू-मुम्बा ने उनके लिए एफबीएम का प्रयोग कर दोबारा उन्हें हासिल कर लिया। गुमान सिंह के लिए पिछले सीजन काफी महंगी बोली लगी थी। उन्हें यू-मुम्बा ने एक करोड़ 22 लाख की रकम में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 20 लाख था लेकिन उनके लिए काफी महंगी बोली लगी थी लेकिन यू-मुम्बा ने इसके बावजूद गुमान सिंह को रिलीज कर दिया था। अब उन्हें कम रकम में वापस हासिल कर लिया गया है।
2. विकाश कंडोला (बेंगलुरु बुल्स)
दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी विकाश कंडोला पीकेएल के 10वें सीजन (PKL 10) में एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऑक्शन के दौरान यू-मुम्बा ने उन्हें 55 लाख 25 हजार में खरीदा लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया। विकाश कंडोला की बेस प्राइस 20 लाख थी लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने उनके लिए जमकर बोली लगाई।
पटना पाइरेट्स और यू-मुम्बा ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की। आखिर में यू-मुम्बा ने उन्हें हासिल किया लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया। विकाश कंडोला के ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 101 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 752 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। उनके नाम 22 सुपर रेड और 29 सुपर-10 हैं।
1. मनिंदर सिंह (बंगाल वारियर्स)
दिग्गज रेडर मनिंदर सिंह भले ही इस बार ऑक्शन का हिस्सा थे लेकिन अगले सीजन वो एक बार फिर से बंगाल वारियर्स की तरफ से ही खेलते हुए दिखेंगे। मनिंदर सिंह कई सीजन के बाद पीकेएल ऑक्शन में गए थे और उनके लिए जमकर बोली भी देखने को मिली। मनिंदर सिंह की बेस प्राइस 30 लाख थी और पटना पाइरेट्स ने उनके लिए सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद तेलुगु टाइटंस ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की। बेंगलुरु बुल्स ने भी मनिंदर सिंह के लिए बोली लगाई।
इसके बाद दबंग दिल्ली ने भी बिडिंग किया। हालांकि बाद में दो करोड़ 12 लाख में तेलुगु टाइटंस ने उन्हें हासिल कर लिया लेकिन बंगाल वारियर्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर उनके सपनों पर पानी फेर दिया। अब एक बार फिर मनिंदर बंगाल वारियर्स की जर्सी में ही दिखेंगे।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन