ODI World Cup 2023: इन छह खतरनाक खिलाड़ियों की ऐन मौके पर हुई टीम में एंट्री, मचा सकते हैं तहलका
इन अनुभवी खिलाड़ियों के आने से विश्व कप का मजा दोगुना हो गया है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) की शुरुआत होने में महज 3 दिनों का समय बचा है। पिछले ही महीने सभी देशों ने अपने-अपने स्क्वाड घोषित कर दिए थे। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ा।
भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व कप 2023 के लिए घोषित किए गए स्क्वाड में से कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए, जिसके चलते उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें से कुछ खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेलते नजर आएंगे, जबकि कुछ पहले विश्व कप खेल चुके हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाद में विश्व कप टीम का हिस्सा बने हैं, लेकिन बड़ा धमाल मचा सकते हैं।
ये 6 खिलाड़ी मचा सकते हैं World Cup 2023 में बड़ा धमाल:
1. Ravichandran Ashwin (India):
एशिया कप 2023 के दौरान बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली उसे टीम में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जगह दी गई थी, लेकिन वह एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और फिट ना हो पाने के चलते उन्हें विश्व कप 2023 से भी बाहर होना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में घरेलू सरजमीं पर खोली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 37 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करने का मौका मिला। उस सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अक्षर पटेल की जगह विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अब वह 2015 के बाद एक बार फिर से विश्व कप खेलने और धमाल मचाने को तैयार हैं।
2. Hasan Ali (Pakistan):
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2023 के लिए युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को 15-सदस्यीय टीम में जगह दी थी। लेकिन वह एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ सुपर 4 स्टेज के मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें न सिर्फ उस टूर्नामेंट से बल्कि आगामी विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा। नसीम के बाहर होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में जगह दी गई है।
बता दें कि, हसन अली 2019 में भी पाकिस्तान की विश्व कप टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 4 मैचों में मात्र 2 विकेट चटकाए थे और 7.79 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे। हालांकि, अब टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है और वह इस उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
3. Marnus Labuschagne (Australia):
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के लिए घोषित किए गए 15-सदस्यीय प्रारंभिक टीम में ऑलराउंडर ऐश्टन ऐगर को जगह दी थी, लेकिन उनको चोटिल होने के चलते बाहर होना पड़ा। बाद में बोर्ड द्वारा बैटिंग ऑलराउंडर मार्नस लैबुशेन को विश्व कप टीम में शामिल किया गया। अब वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप खेलते नजर आएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले मार्नस लैबुशेन के वनडे क्रिकेट में आँकड़े उतने अधिक अच्छे नहीं हैं, लेकिन भारत दौरे पर उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करके टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है। वह लगभग सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और कई बॉलिंग पिचों पर गेंदबाजी भी करते हुए दिख सकते हैं।
4. Harry Brook (England):
इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज हैरी ब्रूक को बाद में जेसन रॉय की जगह पर विश्व कप 2023 के लिए 15-सदस्यीय टीम में जगह मिली है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज रॉय को चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने पर विवश होना पड़ा था। लेकिन अब ब्रूक को उनके बाहर होने का फायदा मिला है और उनका विश्व कप खेलने का सपना साकार होने वाला है।
दरअसल, वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके बेन स्टोक्स की वापसी के बाद उन्हें विश्व कप टीम में जगह दी गई थी और हैरी ब्रूक को नजरअंदाज कर दिया गया था। हालांकि, अब ब्रूक के पास अपनी काबिलियत दिखाने का पूरा मौका है। लेकिन वह अक्सर स्पिन गेंदबाजों और खासतौर से लेग स्पिन के सामने कमजोर साबित होते हैं। आईपीएल में सभी ने उनकी कमजोरी को अच्छे से समझ लिया था।
5. Andile Phehlukwayo (South Africa):
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिल फेक्लुक्वायो पहले विश्व कप 2023 के लिए घोषित दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सिसाण्डा मगाला के चोटिल हो जाने के चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया। अब वह एक बार फिर से विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि, फेक्लुक्वायो विश्व कप 2019 में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले खेलने का मौका मिला था। उस संस्करण में उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे और 46* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 133 रन भी बनाए थे। अब उनके पास एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने का मौका है।
6. Lizaad Williams (South Africa):
फेक्लुक्वायो की तरह तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स भी विश्व कप 2023 के लिए घोषित दक्षिण अफ्रीका की प्रारंभिक स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन टूर्नामेंट से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के चोटिल हो जाने के चलते उन्हें 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया। बता दें कि, 30 वर्षीय तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स अब तक सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेल सके हैं।
हालांकि, विलियम्स ने घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। अब उनके पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने का मौका है। जहाँ एक ओर सिसाण्डा मगाला का पहला विश्व कप खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है तो वहीं विलियम्स का सपना अब साकार होने वाला है।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात