Rohit Sharma ने World Cup के पहले ही मैच में रचा इतिहास, तोड़ा 24 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

रोहित शर्मा विश्व कप में कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेलेंगे।
टीम इंडिया ने अपने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) अभियान की शुरुआत चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ की है। भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में मौजूदा भारतीय टीम एक दशक से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को जरूर खत्म करेगी। पिछली बार जब भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ 2011 में विश्व कप की मेजबानी की थी, तो वे चैंपियन बनकर उभरे थे। जैसा की आप जानते होंगे अच्छा अनुभव होने के बावजूद रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण 2011 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था।
हालांकि अब, 2023 में, रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और कप्तान के रूप में विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। बता दें चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस के लिए उतरते ही रोहित ने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। रोहित शर्मा अब विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित वर्तमान में 36 वर्ष और 161 दिन के हैं, और वह अब विश्व कप खेल में भारत का नेतृत्व करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी हैं।
Rohit Sharma के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि
रोहित शर्मा ने इस खास रिकॉर्ड में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। 1999 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप मैच में जब अजहर ने भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था, तब उनकी उम्र 36 साल और 124 दिन थी। इस सूची में दूसरे खिलाड़ी वर्तमान भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 34 साल और 71 दिन की उम्र में 2007 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया था। वहीं एमएस धोनी 33 साल और 262 दिन के थे, जब उन्होंने कप्तान के रूप में अपना आखिरी मैच 2015 विश्व कप में खेला था।
विराट कोहली और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली के बीच विवादास्पद स्थिति के बाद, दो साल पहले रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी। रोहित ने अब तक 34 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। एक वनडे कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत शानदार है, क्योंकि उन्होंने 24 मैच जीते और केवल 9 हारे। बता दें रोहित की जीत का प्रतिशत 68.57 है, वर्तमान वनडे कप्तानों में से किसी के नाम भी इतना जीत का प्रतिशत नहीं है। इसलिए हर किसी को उम्मीद है कि रोहित इस बार अपनी कप्तान में भारत को तीसरी बार विश्व विजेता बनाएंगे।
चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, बता दें परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, कमिंस पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी परिस्थितियों का अच्छा उपयोग करना चाहते थे। चेन्नई में ओस नहीं पड़ेगी क्योंकि भारत के दक्षिणी भाग में मौसम गर्म और उमस बना हुआ है। भारत को पहला विकेट मिचेल मार्श के रूप में मिला, जो ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और बुमराह ने उन्हें शून्य पर पवेलियन भेजा।
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी