World Cup 2023: भारतीय टीम को मिली राहत की सांस, स्टार बल्लेबाज Shubman Gill ने शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस

विश्व कप के पहले दो मैचों से चुकने के बाद शुभमन गिल अहमदाबाद में भारतीय कैम्प में शामिल हो गए हैं।
करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू से जूझने के बाद आखिरकार नेट्स पर प्रैक्टिस के लिए उतर गए हैं। बता दें फिलहाल गिल पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, इसके बावजूद उन्हें अहमदाबाद में नेट्स पर पसीना बहाते देखा गया। इसका साफ मतलब है कि, उनके ऊपर भी जल्द से जल्द ठीक हो कर वापस टीम के साथ जुड़ने का दवाब है।
जैसा की आप जानते ही होंगे, कुछ दिन पहले चेन्नई के एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही गिल अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। अब तक ईशान किशन, शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखे गए हैं। गिल, भारतीय टीम के साथ दिल्ली नहीं गए थे, वो चेन्नई से सीधा अहमदाबाद आए हैं। बता दें उन्हें बुधवार रात अहमदाबाद पहुंचते हुए देखा गया।
Shubman Gill ने इस साल भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
यह युवा खिलाड़ी इस साल वनडे में भारत का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। गिल ने 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनकी अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है, क्योंकि गिल ने अपनी पिछली 4 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है और वह जबरदस्त फॉर्म में मौजूद हैं।
नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे Shubman Gill
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले कुछ प्रशंसकों ने अहमदाबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की तस्वीरें पोस्ट की है। इससे काफी हद तक साफ होता है कि वो जमकर तैयारी कर रहे हैं और अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं भी खेलते हैं, तो भी बांग्लादेश के खिलाफ उनकी वापसी निश्चित है।
हालांकि, भारत ने विश्व कप में अपने शुरुआती दो मैचों में गिल की अनुपस्थिति का कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया। मेजबान टीम ने अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को धूल चटाने से पहले ऑस्ट्रेलिया को भी बुरी तरह से पस्त किया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल अभी तक पिछले दो मुकाबलों में काफी प्रभावशाली नजर आए हैं, इनके अलावा अय्यर और किशन ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसलिए गिल अगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं भी खेलते हैं, तो भी भारतीय टीम को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन गिल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज का हर किसी को इंतजार है।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी