IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के एक्साइटमेंट में Virat Kohli से हुई बड़ी चूक, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
IND vs PAK मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली गलत जर्सी पहनकर आ गए।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का 12वां और सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें इस महामुकाबले में उतरते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से एक बड़ी चूक होते हुई देखने को मिली। वहीं विराट को अपनी भूल का एहसास मैच शुरू होने के 6 ओवर के बाद हुआ।
दरअसल, विराट इस मैच में गलत जर्सी पहनकर मैदान में उतर गए और उन्हें इस बात के पता मैच शुरु होने के बाद हुआ। बता दें कोहली की गलत जर्सी के साथ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि कोहली मैदान पर कंधे पर सफेद धारियों वाली गलत जर्सी पहने हुए नजर आ रहे है। विराट की जर्सी के कंधे पर तिरंगे की जगह पुरानी जर्सी, जिसमें 3 सफेद धारियां होती थी नजर आई। यह वही जर्सी है जो टीम इंडिया विश्व कप से ठीक पहले पहनती थी।
Virat Kohli को बीच मैच हुआ अपनी गलती का एहसास
बता दें ‘रन मशीन’ को अपनी गलती का एहसास खुद बीच मैच में हुआ। इसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कोहली कप्तान रोहित को इशारे में ये बताते हुए नजर आए कि उन्होंने गलती से पुरानी जर्सी पहन ली है। उस समय विराट स्लिप में तैनात थे, जब वो इशारा कर रहे थे तब किसी को ज्यादा कुछ पता नहीं चला लेकिन उसके बाद हर कोई उनकी इस गलति पर ठहाके लगाने लगा।
इसके बाद अगले ओवर में विराट कोहली कंधे पर तिरंगा धारियां बनी हुई जर्सी पहनकर आए। हालांकि, विराट कोहली की गलत जर्सी पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा की विराट पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर इतने उत्साह में थे की, वो गलत जर्सी पहने मैदान पर आ गए।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात