Khel Now logo
HomeSportsIPL 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup में इन 10 टीमों के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर पर ढेर होने का रिकॉर्ड

Published at :November 2, 2023 at 9:05 PM
Modified at :January 14, 2024 at 12:55 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

विश्व कप के इतिहास में कई टीमों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है।

सभी क्रिकेट प्रेमी यह भली भांति जानते हैं कि वनडे विश्व कप (World Cup) का पहला संस्करण 1975 में खेला गया था और 2023 में इसका 13वां संस्करण खेला जा रहा है। अब तक विश्व कप इतिहास में कई सारे एक तरफा मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें किसी एक टीम ने दूसरी टीम को बड़े ही कम स्कोर पर ऑल आउट किया है। विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भारत ने 357 का स्कोर डिफेंड करते हुए श्रीलंका को मात्र 55 रनों पर आलआउट कर दिया।

अमूमन, क्रिकेट इतिहास में यह देखा गया है कि जब किसी बड़ी टीम का मुकाबला किसी बेहद ही कमजोर टीम से होती है तो उसमें कमजोर टीम ही काफी कम स्कोर पर ऑल आउट हो जाती है। लेकिन कई बार कुछ बड़ी टीमों को भी कम स्कोर पर आलआउट होते देखा गया है। यदि विश्व कप इतिहास के 10 सबसे न्यूनतम टोटल देखें जाएं तो उसमें 3 बड़ी टीमों का नाम भी शामिल है। यहां पर हम आपको ODI World Cup इतिहास में बनाए गए 10 सबसे न्यूनतम टोटल की जानकारी देंगे।

ये हैं ODI World Cup इतिहास में बनाए गए दस सबसे न्यूनतम टोटल:

10. Bangladesh – 78 रन- vs South Africa, (World Cup 2011):

विश्व कप 2012 के 39वें मुकाबले में अपने घरेलू मैदान मीरपुर में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 78 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी और उन्हें 206 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

9. Ireland – 77 रन- vs Sri Lanka, (World Cup 2007):

आयरलैंड ने 2007 में पहली बार विश्व कप खेला था। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ सेंट जॉर्ज में खेले गए मुकाबले में वह पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए थे। उसे मुकाबले में श्रीलंका को 240 गेंदे शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

8. Pakistan – 74 रन- vs England, (World Cup 1992):

विश्व कप 1992 के 13वें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में पहले बल्लेबाजी करती हुई 40.2 ओवरों में मात्र 74 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि, यह मुकाबला नो रिजल्ट रहा था। बता दें कि, पाकिस्तान ने उस साल विश्व कप का खिताब भी जीता था।

7. Kenya – 69 रन- vs New Zealand, Chennai, (World Cup 2011):

1996 में अपना विश्व कप सफर शुरू करने वाली केन्या टीम ने अपना आखिरी विश्व कप टूर्नामेंट 2011 में खेला था। उसी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में वह पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 69 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। उस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड को 252 गेंदें शेष रहते हुए जीत मिली थी।

6. Scotland – 68 रन- vs West Indies, Leicester, (World Cup 1999):

स्कॉटलैंड ने 1999 में पहली बार हिस्सा लिया था। उसी टूर्नामेंट के 23वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पार्ल में खेले गए मुकाबले में वह 31.3 ओवरों में मात्र 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गए थे। उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 239 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी। बता दें कि, स्कॉटलैंड विश्व कप इतिहास की उन 4 टीमों में से एक है जिसे कभी एक भी जीत नहीं नसीब हुई, जबकि उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले थे।

5. Bangladesh – 58 रन- vs West Indies, Mirpur, (World Cup 2011):

विश्व कप 2011 में सह-मेजबान बांग्लादेश की टीम अपने घरेलू मैदान मीरपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती हुई 18.5 ओवरों में मात्र 58 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। यह किसी भी आईसीसी की पूर्ण सदस्य देश की टीम द्वारा विश्व कप इतिहास में बनाया गया सबसे न्यूनतम टोटल भी है। बता दें कि, उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 226 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी।

4. Sri Lanka – 55 रन- vs India, (World Cup 2023):

भारत और श्रीलंका के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे और श्रीलंका के सामने 358 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को मात्र 55 रनों पर आलआउट कर दिया और 302 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने

3. Namibia – 45 रन- vs Australia, Potchefstroom, (World Cup 2003):

विश्व कप 2003 के 31वें मुकाबले में नामीबिया की टीम पोचेफस्ट्रूम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 45 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के सामने 302 रनों का लक्ष्य रखा था और 256 रनों से जीत हासिल की थी। इसी मैच में ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (7/15) करने का रिकॉर्ड दर्ज किया था।

2. Canada – 45 रन- vs England, Manchester, (World Cup 1979):

1979 में पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेने वाली कनाडाई टीम उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 45 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी। यह तब से लेकर विश्व कप 2003 के 7वें मुकाबले तक विश्व कप इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे न्यूनतम टोटल था। बाद में कनाडा ने खुद ही अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ा था और उससे भी न्यूनतम टोटल दर्ज किया था।

1. Canada – 36 रन- vs Sri Lanka, (World Cup 2003):

विश्व कप इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने (सबसे न्यूनतम टोटल बनाने) का शर्मनाक रिकॉर्ड कनाडा के नाम दर्ज है। विश्व कप 2003 के 8वें मुकाबले में कनाडाई टीम श्रीलंका के खिलाफ पार्ल में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 36 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी और उन्हें 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News


Advertisement
Advertisement

TRENDING TOPICS

IMPORTANT LINK

  • About Us
  • Home
  • Khel Now TV
  • Sitemap
  • Feed
Khel Icon

Download on the

App Store

GET IT ON

Google Play


2024 KhelNow.com Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.