IPL 2024: DC vs RR के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगा घमासान

प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की उम्मीद है।
आईपीएल (IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) की भिड़ंत होने वाली है। चूंकि, प्लेऑफ चरण में अब ज्यादा समय बचा नहीं है ऐसे में हर टीम के लिए अपने बचे हुए मैचों को जीतना काफी जरुरी बन जाता है। राजस्थान इस समय 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, लेकिन दिल्ली की हालत इस समय खराब है।
इसलिए दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये मैच जीतना होगा। हालांकि, अब इस भिड़ंत में कौन बाजी मारता है और दो अंक हासिल करता है, इसका फैसला तो मैच में ही होगा। तो चलिए इस घमासान से पहले हम आपको बताते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों के बीच में तकरार देखने को मिलेगी।
DC vs RR के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग:
1. जोस बटलर बनाम कुलदीप यादव
इस मैच में राजस्थान को अगर जीतना है तो जोस बटलर का बल्ला चलना काफी जरुरी बन जाता है। अब तक बटलर आईपीएल 2024 में दो शतक जड़ चुके हैं और लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर वह सेट हो जाए, तो आप जानते ही हैं वह क्या कर सकते हैं। हालांकि, इस मैच में जोस का सामना कुलदीप यादव से होगा। जिनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों में ही बटलर के आंकड़े कुछ खास नहीं है, अब देखने वाली बात होगी जब ये दोनों भिड़ेंगे जब कौन बाजी मारेगा।
2. संजू सैमसन बनाम अक्षर पटेल
संजू सैमसन पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन पिछले मैच को अगर छोड़ दे तो इस सीजन उनका बल्ला काफी जमकर रन बरसा रहा है। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट भी गजब का है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ उनका सामना अक्षर पटेल से होगा। अक्षर के खिलाफ उनके आंकड़े कुछ खास नहीं है और ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आगामी मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।
3. ऋषभ पंत बनाम युजवेंद्र चहल
ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं और इस सीजन ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं। इस मैच में उनका एकमात्र लक्ष्य दिल्ली को 2 अंक दिलाकर प्लेऑफ के एक कदम और पास पहुंचाना होगा। हालांकि, इस मैच में उनकी भिड़ंत स्पिन मास्टर युजवेंद्र चहल से होगी। चहल के खिलाफ पंत का स्ट्राइक रेट कम है, इसके अलावा वह दो बार उनका शिकार भी बने हैं जिसमें आखिरी मैच भी शामिल है। अब देखने वाली बात होगी की इस भिड़ंत में किसके हाथ सफलता लगती है।
4. जेक फ्रेजर मैकगर्क बनाम ट्रेंट बोल्ट
जेक फ्रेजर मैकगर्क इस मैच में राजस्थान के लिए काफी बड़ा खतरा बन सकते हैं, क्योंकि अगर उनका बल्ला चल गया तो वह पहले छह ओवरों के अंदर ही रॉयल्स के हाथ से मैच छीन सकते हैं। दिल्ली पावरप्ले के दौरान कितने रन बनाती है, ये काफी हद तक फ्रेजर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। लेकिन इस मैच में ट्रेंट बोल्ट उनका शिकार कर सकते हैं, जो इस सीजन नई गेंद से विकेट निकाल रहे हैं। अब इस भिड़ंत में कौन जीतता है, इसका फैसला तो मैच में ही होगा।
5. यशस्वी जायसवाल बनाम मुकेश कुमार
यशस्वी जायसवाल ने अपने पिछले मैच में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल साबित हुए थे। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज दिल्ली के खिलाफ मैच में पिछले मैच का अधूरा काम पूरा करने की पूरी कोशिश करेगा। हालांकि, इस मैच में उनका सामना मुकेश कुमार से होगा, जिनके खिलाफ उनके आंकड़े कुछ खास अच्छे नहीं है। ऐसे में कल के मैच में कौन बाजी मारेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- SRH vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 2, IPL 2025
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- पांच अनकैप्ड बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- KKR vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 1, IPL 2025