टॉप पांच गेंदबाज जिन्होंने 100 वनडे मैचों में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इन गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।
वनडे क्रिकेट में 100 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम पहले स्थान पर आता है। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल भी दिखाई देता है। हालांकि, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। इसी के चलते वह स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
मोहम्मद शमी अपने 100वें वनडे मैच में 7 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में 100 मैचों बाद सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, शमी ने अपने 100 मैचों के वनडे करियर में 99 पारियों में ही गेंदबाजी की है। इसीलिए उनके पास 100वें वनडे पारी में गेंदबाजी करके स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। बता दें कि, टॉप 5 की सूची में शामिल 3 गेंदबाज अब भी वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। यहां हम आपको उन टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 100 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
इन गेंदबाजों ने 100 वनडे मैचों के बाद चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट:
5. Brett Lee (AUS) – 179 विकेट:

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली डेब्यू के बाद से ही अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। 2000 से 2012 तक के अपने वनडे करियर में वह दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक के रूप में गिने जाते थे, जिनके पास विविधताओं वाली गेंदबाजी के साथ-साथ कातिलाना गति हुआ करती थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 221 वनडे मैचों में कुल 380 विकेट चटकाए थे। अपना 100वां वनडे मैच पूरा करने के बाद उनके खाते में 179 विकेट थे।
नोट: अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान ने भी 100 वनडे मैचों में 179 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 100वां मैच खेला था।
4. Saqlain Mushtaq (PAK) – 189 विकेट:

पूर्व दिग्गज दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज सकलैन मुश्ताक अपने समय में पाकिस्तान टीम के प्रमुख स्पिनर थे। वह ‘दूसरा’ गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे जो बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान करती थी। उन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 169 वनडे मैच खेले थे और 21.79 की औसत से कुल 288 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 100वें वनडे मैच पूरा होने तक कुल 189 विकेट चटकाए थे।
3. Trent Boult (NZ) – 190 विकेट:

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 100 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। वह नई गेंद को स्विंग कराने और पुरानी गेंद के साथ अपनी विविधताओं का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक कुल 112 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 110 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24.02 की औसत के साथ कुल 207 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि, बोल्ट ने 100 वनडे मैच पूरे करने के बाद कुल 190 विकेट विकेट चटकाए थे।
2. Mohammed Shami (IND) – 194 विकेट:

विश्व कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला गया पहला सेमीफाइनल मुकाबला मोहम्मद शमी का 100वां वनडे मुकाबला था। उन्होंने अपने इस मुकाबले को 7/57 के करियर बेस्ट प्रदर्शन के साथ और भी अधिक यादगार बना दिया। 100 वनडे मैचों के बाद शमी के खाते में 194 विकेट हैं, जिसके चलते वह इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हालांकि, शमी ने अपने 100 मैचों के वनडे करियर में 99 पारियों में ही गेंदबाजी की है। इसीलिए उनके पास 100 वनडे पारियों में गेंदबाजी करके स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
1. Mitchell Starc (AUS) – 196 विकेट:

ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क डेब्यू के बाद से ही अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार रहे हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 117 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और 22.89 की औसत कुल 227 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना 100वाँ वनडे मैच खेलने के बाद 196 विकेट चटकाए थे, जो 100 वनडे पारियों के बाद किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी