khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

AUS vs AFG: अद्भुत, अविश्वसनीय, Glenn Maxwell ने ‘दोहरा शतक’ ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra
November 7 2023
AUS vs AFG: अद्भुत, अविश्वसनीय, Glenn Maxwell ने 'दोहरा शतक' ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मैक्सवेल के तूफानी पारी के आगे फ्लॉप हुए अफगानी गेंदबाज।

विश्व कप (World Cup 2023) का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच (AUS vs AFG) मुम्बई में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 128 गेंदों 201* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई और ढेर सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए।

सबसे पहले मैच के बारे में अधिक बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने सबसे अधिक 129* रन बनाए थे। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 46.5 ओवरों में 3 विकेट से जीत मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के बाद विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली। इस मुकाबले में मात्र 91 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने 8वें विकेट के लिए 202* रनों की बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। जहाँ एक ओर मैक्सवेल ने इस मुकाबले में 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 201* तो वहीं दूसरी ओर कमिंस ने मात्र 12* रनों का योगदान दिया।

AUS vs AFG: Glenn Maxwell ने 128 गेंदों पर 201* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड:

ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में 128 गेंदों पर 201* रनों की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट इतिहास में रन चेज के दौरान दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने।

ग्लेन मैक्सवेल अब वनडे क्रिकेट में रन चेज के दौरान सबसे बड़ी पारी (201*) खेलने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में 193 रनों की पारी खेली थी।

ग्लेन मैक्सवेल (201) अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में शेन वॉटसन (185) का रिकॉर्ड तोड़ा।

ग्लेन मैक्सवेल ने इस मुकाबले में 10 छक्के लगाने के बाद 43 छक्कों के साथ विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल (49) और रोहित शर्मा (45) के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल (201) अब विश्व कप इतिहास में मार्टिन गुप्टिल (237*) और क्रिस गेल (215) के बाद दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके साथ ही साथ वह विश्व कप इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।

मैक्सवेल और पैट कमिंस ने इस मुकाबले में 8वें विकेट के लिए 202* रनों की नाबाद साझेदारी की, जो वनडे क्रिकेट इतिहास में 7वें विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोस बटलर और आदिल रशीद (177 बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 2015) के नाम दर्ज था, जबकि इससे पहले 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड जस्टिन केम्प और एंड्रू हॉल के (134* बनाम भारत, केपटाउन, 2006) के नाम दर्ज था।

अफगानिस्तान के खिलाफ मुम्बई में खेले गए विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल (201) वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले नॉन-ओपनर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में जिम्बाब्वे के चार्ल्स कांवेंट्री (194* बनाम बांग्लादेश, बुलावायो, 2009) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

इस मुकाबले में मात्र 128 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ने के बाद ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में ईशान किशन (126 गेंदों पर – बनाम बांग्लादेश, चट्टोग्राम, 2022) के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.