khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IND vs AUS टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस को लगा बड़ा झटका, David Warner लौटे स्वदेश

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty
November 21 2023
IND vs AUS टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, David Warner लौटे स्वदेश

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कप्तान पैट कमिंस और अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश लौट चुके हैं।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के समाप्त होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऐलान के बाद कल यानी 20 नवंबर को भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है।

बता दें इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कंगारू टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे। वह विश्व कप का फाइनल मैच खेलने के बाद कप्तान पैट कमिंस, मिशेल मार्श और अन्य कुछ खिलाड़ियों के साथ स्वदेश लौट चुके हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, वहीं मैथ्यू वेड को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।

IND vs AUS: David Warner की जगह इस खिलाड़ी को मिला स्क्वॉड में मौका

बता दें इस सीरीज के लिए जब ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ था, उस समय डेविड वॉर्नर उपलब्ध थे। लेकिन बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला किया की वॉर्नर को मेगा टूर्नामेंट के बाद आराम दिया जाएगा। जिस वजह से डेविड वॉर्नर विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अपने स्वदेश लौट चुके हैं। वॉर्नर की जगह आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वॉर्नर एक सफल, लेकिन चुनौतीपूर्ण विश्व कप अभियान के बाद स्वदेश लौटेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, डेविड वार्नर (David Warner) दिसंबर-जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए स्वदेश लौटेंगे।

बता दें कि डेविड वार्नर के लिए विश्व कप 2023 बहुत शानदार रहा, इस मेगा टूर्नामेंट में वह 535 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम के 7 खिलाड़ी टी20 सीरीज में लेंगे हिस्सा

वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ी टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे, इनमें सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा के साथ-साथ रिजर्व स्पिनर तनवीर सांघा का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी टी20 सीरीज के समाप्त होने तक भारत में ही रहेंगे।

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.