IND vs NZ: Virat Kohli ने 50वां वनडे शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर का नायाब रिकॉर्ड भी ध्वस्त

वनडे क्रिकेट में विराट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विश्व कप (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेलकर कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। हालांकि, उन्होंने इस पारी के बाद सचिन तेंदुलकर के अधिकतम रिकॉर्ड तोड़े हैं।
सबसे पहले मैच के बारे में अधिक बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50.0 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन, शुभमन गिल ने 80* रन, विराट कोहली ने 117 रन, श्रेयस अय्यर ने 105 रन, केएल राहुल ने 39* रन और सूर्यकुमार यादव ने 1 रन बनाए।
IND vs NZ: 117 रनों की शानदार पारी खेलकर Virat Kohli ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (49) का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं।
कोहली ने विश्व कप 2023 में अब तक 10 मुकाबलों के बाद 711 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में मात्र 80 रन पूरे करते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन (विश्व कप 2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कोहली ने इस मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का 5वाँ शतक जड़ा। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा (7), सचिन तेंदुलकर (6) और डेविड वॉर्नर (6) के बाद एवं रिकी पोंटिंग (5) और कुमार संगकारा (5) के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं।
विराट ने इस टूर्नामेंट में लगातार 5वें मुकाबले में 50+ रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक विश्व कप संस्करण में लगातार सबसे अधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर आ गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003 में) और नवजोत सिंह सिद्धू (1987 में) का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने 4 लगातार मैचों में यह कारनामा किया था।
कोहली में इस विश्व कप में 8वीं बार 50+ रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर और शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने 2003 में और शाकिब ने 2019 के विश्व कप में 7 मैचों में 50+ रनों की पारियाँ खेली थी।
इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने के मामले में रिकी पोंटिंग (217 बार) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (264 बार) का नाम आता है।
विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट इतिहास में अधिक रन बनाने के मामले रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले तक 13,794 रन बनाए हैं, जबकि रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 13,704 रन बनाए थे। इस मामले में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) और दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा (14,234 रन) का नाम आता है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए सभी ICC टूर्नामेंट्स की लिस्ट