World Cup 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, Glenn Maxwell के बाद एक और स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

मिशेल मार्श निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
विश्व कप (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया का सफर अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है, ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई। लेकिन बाद में इस टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी। बता दें अब इस टीम को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन पांच बार की विश्व चैंपियन को इस बड़े मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शिरकत नहीं करेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करके बताया कि मार्श अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस समय स्पष्ट नहीं है कि मिशेल मार्श दोबारा स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे या नहीं। मार्श से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा था, जब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) गोल्फ खेलने के दौरान कनकशन का शिकार हुए, जिसके चलते वह भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बाहर हुए। इन दो स्टार ऑलराउंडर्स की कमी अब टीम को कितना खलती है, इसका पता तो मैच के दौरान ही चलेगा।
मिशेल मार्श को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, ”मिशेल मार्श के स्क्वाड में वापसी की तारीख की पुष्टि कुछ समय में की जाएगी।” जैसा की आप जानते होंगे मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था।
मार्श की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम कैमरन ग्रीन को मौका दे सकती है। कैमरन ग्रीन ने मौजूदा विश्व कप में दो मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। उन्होंने भारत और नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए महज 8-8 और कुल 16 रन बनाए। वहीं, विकेट लेने में भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
World Cup 2023: प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का हाल
दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड को काफी नुकसान हुआ है। इस हार के चलते न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई। इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा पहुंचा है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.