Rohit Sharma ने विश्व कप में छुआ बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान

वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों में 47 रन बनाए।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ICC क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) में बहुत शानदार लय में नजर आए हैं और खासतौर पर नॉकआउट मुकाबलों में उन्हें बेबाकी से बल्लेबाजी करते देखा गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रोहित अब किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन के नाम था, जिन्होंने 2019 क्रिकेट विश्व कप में कप्तान रहते 578 रन बनाए थे। रोहित को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 29 रनों की जरूरत थी। 4 साल पहले हिए विश्व कप में विलियमसन बहुत शानदार लय में दिखाई दिए थे, लेकिन फाइनल में कीवी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए थे।
रोहित ने फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखाते हुए भारत को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई थी। शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए थे, इसके बावजूद भारतीय कप्तान ने आक्रामक स्वभाव दिखाते हुए अपनी टीम को दबाव में नहीं आने दिया।
Rohit Sharma ने केन विलियमसन को पछाड़ा
रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। वो हालांकि विश्व कप 2023 में अपना चौथा अर्धशतक बनाने से 3 रन दूर रह गए, लेकिन केन विलियमसन को पछाड़ कर किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बनने में सफलता पाई है।
उनके विश्व कप के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 पारियों में कुल 597 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। उनकी सबसे बेहतरीन पारी अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मैच में आई, जिसमें उन्होंने 131 रनों की बड़ी पारी खेली थी। आपको याद दिला दें कि रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में 647 रन बनाए और 5 शतकीय पारियां खेली थीं।
इसके अलावा रोहित ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है क्योंकि वो विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 49 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। रोहित के नाम विश्व कप के इतिहास में 54 छक्के हैं, जो एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अन्य खिलाड़ियों के लिए तोड़ पाना काफी मुश्किल काम होगा।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS