Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

SA vs IND: वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लेंगे Virat Kohli? सामने आई बड़ी वजह

Published at :November 29, 2023 at 1:06 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:26 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरु होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिलहाल व्हाइट बॉल क्रिकेट से थोड़े समय के लिए ब्रेक चाहते हैं। हालांकि, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Virat Kohli को लेकर एक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

बता दें विराट कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी BCCI को पहले ही दे दी है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली फिलहाल वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होगें। दिसंबर महीने में भारत, साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है, जहां वे तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेंगे। टीम इंडिया के दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी। इसके बाद 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और अंत में 26 दिसंबर से टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया, “कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को बता दिया है कि उन्हें वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक चाहिए और वह उस समय वापस आएंगे जब उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना होगा। फिलहाल उन्होंने ये साफ कर दिया है की वह टेस्ट सीरीज खेलेंगे, यानी की विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

रोहित शर्मा के खेलने पर भी बना है संदेह

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी फिलहाल वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक चाहते हैं। अगर ऐसा है तो उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल या फिर अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक पांड्या भी इस समय चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं। बता दें इससे पहले केएल राहुल ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था। उस समय विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी और रोहित शर्मा चोटिल थे।

टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी मना रहे हैं छुट्टी

जैसा की आप जानते ही होंगे विराट कोहली ने हाल ही समाप्त हुए वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विराट ने 11 मैच में 765 रन बनाए थे। लेकिन फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम के ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी इस समय खुद को फ्रेश करने के लिए ब्रेक पर हैं। इनमें रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement