Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

इस बड़े कारण के चलते Prasidh Krishna को भारत की World Cup 2023 स्क्वॉड में चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह मिला मौका

Published at :November 4, 2023 at 1:27 PM
Modified at :January 14, 2024 at 12:56 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


हार्दिक की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर Prasidh Krishna को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

शनिवार 04 नवम्बर को बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से यह पुष्टि कर दी है कि उप-कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एड़ियों की चोट से ना उबर पाने के चलते विश्व कप (World Cup 2023) के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में कर्नाटक और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को जगह दी है। हालांकि, उनके इस फैसले से कई क्रिकेट फैंस हैरान हैं, क्योंकि कृष्णा ऑलराउंडर पांड्या के लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं।

गौरतलब हो कि, हार्दिक पांड्या 19 अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने की कोशिश में एड़ियों में चोट लगा बैठे थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था। अब आधिकारिक रूप से यह पुष्टि हो चुकी है कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पांड्या के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को विश्व कप 2023 की भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है।

प्रसिद्ध कृष्णा को इस वजह से विश्व कप 2023 में मिला मौका:

प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक पांड्या की जगह विश्व कप 2023 के भारतीय स्क्वाड में शामिल करने के फैसले से कई सारे भारतीय फैंस हैरान हैं। लेकिन बीसीसीआई ने इस सोच के साथ फैसला लिया है कि यदि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से कोई एक मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल होता है तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा उनके विकल्प बन सकते हैं।

हालांकि, भारतीय टीम में पहले से ही 4 तेज गेंदबाज शामिल हैं, लेकिन शार्दुल ठाकुर के पास उतनी अधिक गति नहीं है कि वह मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकें। दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा तेज गति के साथ-साथ अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और वह 50 ओवरों के क्रिकेट में काफी सफल भी हैं। लेकिन यदि बुमराह, शमी या सिराज में से कोई भी गेंदबाज चोटिल नहीं हुआ तो फिर शायद कृष्णा को एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले।

विश्व कप 2023 में जब तक हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, तब तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर शार्दुल ठाकुर को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन पांड्या के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि शार्दुल ठाकुर को भी बेंच पर बैठा दिया गया।

हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में शमी और सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा हैं। शमी ने अब तक 3 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा, सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी। शमी के रूप में एक मुख्य तेज गेंदबाज के प्लेइंग इलेवन में आने के बाद भारतीय टीम की सफलता को देखते हुए बोर्ड ने प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला लिया है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement