Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023: सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

Published at :November 19, 2023 at 9:58 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:11 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


World Cup 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर अपना छठा खिताब जीता।

जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हैं, तब उन पर हावी होना कभी आसान नहीं होता। टीम इंडिया को एक बार फिर आईसीसी फाइनल में और एक ही साल में दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का स्वाद चखना पड़ा है। जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद अब भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

ट्रेविस हेड एक बार फिर हीरो बनकर सामने आए और महज छह महीने में कंगारुओं को दूसरा आईसीसी खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई। भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विश्व कप खिताब जीत लिया है। 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, क्योंकि पहले पावरप्ले के अंदर ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन शुरुआती विकेट ले लिए। लेकिन वहां से ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए 192 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने मैच को पुरी तरह से पलट दिया।

मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 58 रन बनाए। बीच के ओवरों में केएल राहुल (66) की जुझारू पारी के बाद टीम इंडिया ने बोर्ड पर 240 रन लगाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की, लेकिन उन्होंने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया था।

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

1 . विराट कोहली (भारत)- 765 रन

2. रोहित शर्मा (भारत)- 597 रन

3. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) – 594 रन

4. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 578 रन

5. डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड)- 552 रन

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज

1. मोहम्मद शमी (भारत) – ** विकेट

2. एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया) – 23 विकेट

3. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका) – 21 विकेट

4. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 20 विकेट

5. गेराल्ड कोएट्जी (दक्षिण अफ्रीका) – 20 विकेट

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement