Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024 Auction highlights: जानिए मिनी ऑक्शन में हुई हर छोटी से बड़ी बात

Published at :December 20, 2023 at 12:13 AM
Modified at :December 27, 2023 at 5:49 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस बार का ऑक्शन कई मायनों में काफी जबरदस्त साबित हुआ, जिसने हर किसी को चौंकाया।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मिनी ऑक्शन 19 दिसम्बर 2023 को दुबई के कोला एरिना में आयोजित किया गया। इस मिनी ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। आईपीएल ऑक्शन इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दो खिलाड़ियों को 20 करोड़ से अधिक कीमत पर खरीदा गया।

इस ऑप्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का अधिक बोलबाला रहा। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20.5 करोड रुपए की भारी भरकम कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदा गया, तो वहीं दूसरी ओर मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड रुपए की बड़ी क़ीमत पर खरीद कर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल का एक टूर्नामेंट जीतने वाली किसी टीम से अधिक पैसे कमाएंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2024 के उन मोमेंट्स के बारे में बताएंगे जिसने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है।

IPL 2024 के ऐसे मोमेंट जिसने खींचा क्रिकेट प्रेमियों का सबसे ज्यादा ध्यान:

आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई के कोला एरिना में आयोजित किया गया। यह पहली बार है जब आईपीएल का ऑक्शन देश से बाहर कराया गया है।

आईपीएल 2024 कर ऑक्शन में मल्लिका सागर को नीलामीकर्ता के रूप में देखा गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब आईपीएल पुरुष टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन किसी महिला नीलामीकर्ता द्वारा कराया गया है। इससे पहले ह्यू एडमीड्स आईपीएल के नीलामीकर्ता थे।

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 72 खिलाड़ी 200 करोड़ रुपए से अधिक रकम में खरीदे गए।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एवं तेज गेंदबाज पैट कमिंस 20.5 करोड़ रुपए की कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए। इस खरीद ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में सबसे अधिक कीमत पर खरीदे जाने के मामले में सैम करन (2023 में 18.5 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदकर सबको हैरान कर दिया। स्टार्क ने इसी ऑक्शन में कमिंस को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का तमगा हासिल कर लिया।

आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में एक टीम का पर्स लिमिट 20 करोड़ रुपए हुआ करता था। लेकिन 2024 के सीजन में दो खिलाड़ी इससे अधिक रकम पर खरीदे गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का अनसोल्ड होना काफी चौंकाने वाला रहा। वह पहली बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।

इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सबसे अधिक 6-6 खिलाड़ी खरीदे गए।

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिहाज से पैसे कमाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अधिक बोलबाला रहा। उनकी ओर से मात्र 6 खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 68.05 करोड़ रुपए की कमाई की।

उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी पहली बार ऑक्शन में शामिल हुए और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदकर सबको चौंका दिया। इसी के साथ वह पहली बार आईपीएल में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा।वह पहली बार ऑक्शन में किसी टीम द्वारा खरीदे गए और उन्हें भारी-भरकम कीमत मिली।

आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में ₹15 करोड़ रुपए में बिकने वाले न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन को इस सीजन कोई खरीददार नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को 2019 के बाद पहली बार कोई खरीददार मिला।

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10.0 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदकर सबको चौंका दिया। स्पेंसर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक कोई पहचान नहीं है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement