Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10: हमें एकतरफा जीत मिलनी चाहिए थी, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने रेडर्स पर फोड़ा मैच के फंसने का ठीकरा

Published at :January 1, 2024 at 11:22 AM
Modified at :January 1, 2024 at 11:22 AM
Post Featured

करीबी मुकाबले में बेंगलुरु ने तमिल थलाइवाज को एक पाइंट से मात दी।

PKL 10 के 50वें मैच में तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स आमने-सामने आए, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक कांटेदार टक्कर देखी गई। खैर बहुत देर तक चली जद्दोजहद के बाद बुल्स ने थलाइवाज को 38-37 के स्कोर से चित करने में सफलता पाई। इस मैच में नरेंदर कंडोला अच्छी लय में दिखाई दिए, लेकिन उन्हें दूसरे रेडर्स का सपोर्ट नहीं मिला। दूसरी ओर कहा जा सकता है कि बेंगलुरु बुल्स ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और इसी कारण जीत दर्ज कर पाए।

मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सिंह सहरावत ने कहा कि उनकी टीम को एकतरफा जीत मिलनी चाहिए थी। वहीं तमिल थलाइवाज के कोच ने हार का कारण बताया है।

हमें एकतरफा जीत मिलनी चाहिए थी – रणधीर सिंह सहरावत

बेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सिंह सहरावत ने कहा, “कभी भरत चल जाते हैं तो विकास उनके साथ नहीं दे पाते। 2 मैचों में विकास ने अच्छा किया तो भरत केवल 3 पॉइंट ला पाए थे। ये सपोर्टिंग रेडर्स की बात नहीं है क्योंकि भरत मैच को हमारी झोली में नहीं डाल पा रहे हैं। हमें एकतरफा जीत मिलनी चाहिए थी। हमारे रेडर्स के 2-3 बार सुपर टैकल का शिकार होने से ही मैच फंस गया था।”

मैंने सचिन नरवाल पर बहुत बड़ा रिस्क लिया – रणधीर सिंह सहरावत

रणधीर सिंह सहरावत ने कहा, “मेरी नज़र में सचिन नरवाल ने हमें ये मैच जिताया है। मैं जानता था कि जब सब्स्टिट्यूट होगा तब लोग सुशील की ओर निगाहें करेंगे, लेकिन मैंने सचिन नरवाल को मैट पर उतार कर बड़ा रिस्क लिया।”

क्या था तमिल थलाइवाज की हार का कारण?

तमिल थलाइवाज के कोच अशन कुमार ने कहा, “हम आखिरी समय पर मैच को अपनी पकड़ में नहीं ला पाए, जहां उनका रेडर बोनस लेकर गया। मैच में हम अच्छी स्थिति में बने हुए थे, लेकिन अंतिम क्षणों में हमारे रेडर का भी टैकल हुआ जो हमारी हार का कारण बना। आखिरी समय पर हम खुद पर कंट्रोल रखते तो जीत हमारे पक्ष में आ सकती थी।”

कवर डिफेंडर्स को खुद पर नियंत्रण रखना होगा

अशन कुमार ने कहा, “हमारे कवर डिफेंडर्स में कोई खराबी नहीं है, लेकिन खुद पर नियंत्रण रखना सबसे अहम विषय है। जब हमें कोई जल्दबाजी नहीं करनी होती तब हमारा कवर विपक्षी टीम को पॉइंट दे देता है। गलत समय पर टैकल के लिए जाना बड़ी गलती है और आज अभिषेक से भी यही गलती हुई।”

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Hi there! I'm Khel