10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने किरदार में किया है ऐतिहासिक बदलाव

फैंस ने इन सुपरस्टार्स के नए अंदाज और लुक को काफी ज्यादा पसंद किया है।
WWE या किसी अन्य प्रो रेसलिंग कंपनी में सफलता हासिल करने के लिए केवल रेसलिंग स्किल्स ही नहीं बल्कि माइक पर अच्छा बोलने के अलावा एक्टिंग करना भी आना चाहिए। अपनी एक्टिंग स्किल्स की मदद से ही रेसलर्स अपने किरदार को फैंस के लिए अधिक दिलचस्प बना पाते हैं। रेसलर्स अक्सर अपने किरदार में बदलाव करते-करते रहते हैं, जिनमें से कुछ बहुत यादगार रहे थे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने किरदार में जबरदस्त बदलाव किया।
10. WWE सुपरस्टार बेली
बेली को एक फैन फेवरेट रेसलर के रूप में जाना जाता था, जो फैंस को गले मिलते हुए दिखाई देती थीं। उन्हें लोग हील किरदार में देखने की कल्पना भी नहीं कर पाते थे, लेकिन 2019 में जब उन्होंने हील टर्न लिया और अपने लुक में भी बदलाव किया तो लोग चौंक उठे थे। उन्होंने हील किरदार में ना केवल खुद अच्छा किया बल्कि द डैमेज कंट्रोल में इयो स्काई और डकोटा काई को भी खूब सफलता प्राप्त करने में मदद की है।
9. बैकी लिंच
बैकी लिंच ने 2015 से 2018 तक अन्य बेबीफेस रेसलर्स की तरह काम किया, लेकिन Survivor Series 2018 के बिल्ड-अप में जब उन्हें नाया जैक्स का पंच लगा उसके बाद भी फाइटिंग करते रहने के कारण उन्हें द मैन के नाम से पुकारा जाने लगा। उन्होंने द मैन के रूप में विरासत कायम की और इसी किरदार में WrestleMania को मेन इवेंट किया और डबल चैंपियन भी बनीं।
8. कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने ‘डैशिंग कोडी रोड्स’ से लेकर स्टार डस्ट और द अमेरिकन नाईटमेयर जैसे कई दिलचस्प किरदार निभाए हैं। उन्होंने 2016 में WWE छोड़ने के करीब 6 साल बाद यानी 2022 में वापसी की थी। रिटर्न करने के बाद उन्होंने द अमेरिकन नाईटमेयर किरदार में फैंस का प्यार हासिल किया और WrestleMania को भी हेडलाइन किया है।
7. ब्रे वायट
ब्रे वायट ने एक समय पर NXT में हस्की हैरिस का किरदार निभाया था, वहीं मेन रोस्टर पर Nexus का हिस्सा बनने से लेकर ब्रे वायट ‘द ईटर्स ऑफ द वर्ल्ड’ किरदार में भी उन्होंने अच्छा काम किया था। वहीं जब 2019 में उनका द फीन्ड किरदार सामने आया तो उनके करियर ने नई उड़ान भरनी शुरू की और यूनिवर्सल चैंपियन भी बने।
6. ट्रिपल एच
जब ट्रिपल एच ने अपना WWE डेब्यू किया तब उन्हें हंटर हर्स्ट हेल्म्सली के नाम से जाना जाता था। ट्रिपल एच किरदार में आने के बाद उन्होंने डी-जनरेशन एक्स की रचना की और आगे चलकर Evolution के मेंबर के रूप में भी खूब सफलता पाई। अलग-अलग किरदारों में सफलता ने ही उन्हें 14 बार का वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की थी।
5. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWE में द रिंगमास्टर नाम के साथ डेब्यू किया था। इस किरदार में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल रही थी, लेकिन एटीट्यूड एरा में आकर उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नाम दिया गया। इस किरदार में आते ही वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।
4. द रॉक
द रॉक ने WWE में रॉकी मेविया नाम के साथ डेब्यू किया, लेकिन 1990 के दशक के अंतिम सालों में ना केवल उन्हें हील किरदार में ढाला गया बल्कि उन्हें द रॉक नाम भी दिया, जो आगे चलकर इतिहास का एक खास हिस्सा बनने वाला था। हील कैरेक्टर में उन्हें क्राउड से बढ़िया रिएक्शन मिलना शुरू हुआ और खासतौर पर उनका प्रोमो कट करने का स्टाइल सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना। वहीं उनके द पीपल्स चैंपियन और द ग्रेट वन किरदार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
3. रोमन रेंस
रोमन रेंस एक समय पर द शील्ड के पावरहाउस हुआ करते थे, लेकिन आगे चलकर उन्हें बिग डॉग किरदार दिया गया। उन्हें इस किरदार में सफलता मिली, लेकिन 2017-2018 तक आते-आते उन्हें बेबीफेस किरदार में खराब रिएक्शन मिलने लगा था। 2020 में आखिरकार उन्हें ट्राइबल चीफ किरदार दिया गया, जिसमें उन्होंने मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और कई महान रेसलर्स को भी हराया।
2. जॉन सीना
जॉन सीना ने WWE में आने के कुछ समय बाद डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार अपनाया था, जो सिर पर टोपी और गले में ताला पहन कर एंट्री लिया करते थे। वहीं जब उन्हें लीडर ऑफ सीनेशन का किरदार मिला तो वो फैंस के लिए किसी सुपर हीरो के रूप में उभर कर सामने आए। उनका बेबीफेस किरदार इतना सफल रहा कि विंस मैकमैहन ने उन्हें कभी हील किरदार में ढाला ही नहीं।
1. द अंडरटेकर
द अंडरटेकर को WWE डेब्यू के समय ‘केन द अंडरटेकर’ के नाम से जाना जाता था लेकिन आगे चलकर उनके नाम से ‘केन’ को हटा दिया गया। द डेडमैन, द फिनोम, द अमेरिकन बैडएस से लेकर द बिग ईविल, उनके ये सभी किरदार बहुत डार्क रहे और उन्हें इसी तरह के किरदारों में खूब सफलता मिली। उनके किरदार असल में सुपर नेचुरल पावर्स पर आधारित थे जो फैंस को खूब पसंद आते रहे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी