Big E ने अपनी WWE रिटर्न पर दिया बहुत बड़ा अपडेट, फैंस को जल्द मिलेगा सरप्राइज?

WWE फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन और न्यू डे के सदस्य, बिग ई (Big E) को मार्च 2022 में ब्रॉलिंग ब्रूट्स के खिलाफ एक मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। मैच के बाद हुई जांच में इस बात का खुलासा किया गया था की, बिग ई की गर्दन की हड्डी टूट गई है। बता दें उस मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड ने रिंग के बाहर बिग ई को सुपलेक्स दिया था और वह अपनी गर्दन के बल पर नीचे गिरे थे।
इस हमले के चलते उनकी गर्दन टूटी थी, मैच के बाद बिग ई को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और मेडिकल जांच के लिए भर्ती कराया गया। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को अपडेट दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी गर्दन पर दो जगह फ्रैक्चर है। हालांकि, लिगामेंट या रीढ़ की हड्डी में कोई समस्या नहीं है। बता दें हाल ही में हुए समरस्लैम 2023 की प्रेस मीट में बिग ई ने कहा था कि वह अब अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं और शायद कभी दोबारा रिंग में वापसी नहीं करेंगे। लेकिन अब बिग ई ने खुद अपनी WWE इन-रिंग रिटर्न पर बड़ा अपडेट दिया है।
Big E ने अपनी वापसी पर दिया बड़ा अपडेट
बिग ई ने हाल ही में टीएमजेड के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान, जहां उन्होंने अपनी गर्दन की चोट पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि उनकी गर्दन की हड्डियां अब जुड़ गई हैं। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा की वह अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्ट निर्णय लेंगे।
बिग ई ने कहा, “मेरी हड्डियां जुड़ गई है। मैं बस अब एक स्मार्ट निर्णय लेना चाहता हूं, आप जानते हैं, मैंने व्हीलचेयर पर बैठने के लिए रेसलिंग शुरू नहीं की थी, इसलिए हां मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अपने लिए सबसे अच्छा निर्णय लूं।”
बिग ई का जवाब काफी हद तक उनके पिछले इंटरव्यू से मिलता-जुलता है जो उन्होंने जुलाई 2023 में दिया था, जहां उन्होंने कहा था…,
“मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। दुर्भाग्य से, मेरे पास कोई तय समय सीमा नहीं है। अच्छी बात यह है कि मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। मुझे ऐसा भी महसूस नहीं हो रहा कि किसी ने मेरी गर्दन तोड़ दी थी। इस समय मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है।’ काश रिंग में लौटने के बारे में मेरे पास कुछ जवाब होते। लेकिन दुर्भाग्य से मेरे पास इस बारे में कोई भी जवाब नहीं है। मगर अच्छी बात यह है कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरा शरीर बहुत अच्छा महसूस कर रहा है। मैं वास्तव में इसके लिए आभारी हूं। मैं धन्य हूं।”
बिग ई के बयान से लगता है कि वह अभी भी रिंग में अपनी वापसी को लेकर असमंजस में हैं कि, क्या एक बार फिर रिंग में रिटर्न किया जाए या रेसलिंग से दूरी बना ली जाए। हमें उम्मीद है कि बिग ई बहुत जल्द इन रिंग एक्शन में वापस आएंगे, हालांकि अब सब कुछ सिर्फ उनके हाथ में है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी