टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने U19 World Cup के एक संस्करण में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इस सूची में एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है।
आईसीसी 1998 से हर दूसरे साल अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप (U19 World Cup) की मेजबानी करता है। यह टूर्नामेंट 1988 में शुरू हुआ था, जिसे यूथ वनडे विश्व कप कहा गया, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया में की गई। 10 साल बाद 1998 में इस टूर्नामेंट का नाम बदलकर अंडर-19 विश्व कप कर दिया गया।
कई खिलाड़ियों ने अंडर-19 विश्व कप के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ी। अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले कई गेंदबाजों ने आगे चलकर दिग्गज गेंदबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। यहां हम आपको आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जानकारी देने जा रहे हैं।
इन गेंदबाजों ने U19 World Cup के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं:
10. मोइजेस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया) – 16 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 2006:
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने श्रीलंका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2006 में अपनी टीम के लिए प्रदर्शन किया। वह उस टूर्नामेंट में 16 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 4 टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल खेले हैं।
9. जेवियर डोहर्टी (ऑस्ट्रेलिया) – 16 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 2002:
ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी अंडर-19 विश्व कप 2002 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। डोहर्टी ने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी खिताबी जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। डोहर्टी ने उस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे और 11 टी20 मैच भी खेला था।
8. म्लुलेकी नकाला (जिम्बाब्वे) – 16 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 1998:
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज म्लुलेली नकाला भी अंडर-19 विश्व कप 1998 में म्लुलेकी नकाला टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। नकाला ने उस संस्करण में 16 विकेट लिए थे। बाद में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 10 टेस्ट, 50 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
7. रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज) – 16 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 1998:

वेस्टइंडीज के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 1998 के लिए वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। सरवन उस टूर्नामेंट में मुलुलेकी नकाला के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस संस्करण में 16 विकेट चटकाए थे। सरवन ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वेस्टइंडीज के सबसे बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाजों में से एक के रूप में समाप्त किया। उन्होंने अपने करियर में 11,944 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए थे।
6. रवि बिश्नोई (भारत) – 17 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 2020:

भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अंडर-19 विश्व कप 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी टीम को फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। रवि बिश्नोई ने उस संस्करण में 6 मैचों में 17 विकेट लिए। बिश्नोई वर्तमान समय में भारत की टी20 टीम का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं।
5. डुनिथ वेल्लालगे (श्रीलंका) – 17 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 2022:

श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालगे इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंकाई टीम में प्रमुख अंग बन गए हैं। उन्होंने जून 2022 में श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह 2022 में अंडर-19 विश्व कप में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे और टूर्नामेंट के सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 6 मैचों में 17 विकेट लिए।
4. वेन पार्नेल (दक्षिण अफ्रीका) – 18 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 2008:
ऑल-राउंडर वेन पार्नेल अंडर-19 विश्व कप 2008 में दक्षिण अफ़्रीकी अंडर-19 टीम के कप्तान थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 18 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को फ़ाइनल तक पहुँचाया था। पार्नेल को इसके ठीक बाद तुरंत दक्षिण अफ़्रीका की सीनियर टीम में शामिल कर लिया गया था और उन्होंने अब तक 6 टेस्ट, 73 वनडे और 56 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
3. मुश्ताक अहमद (पाकिस्तान) – 19 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 1988:
पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद भी अंडर-19 क्रिकेट की देन हैं। 1988 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के पहले संस्करण में मुश्ताक अहमद; वेन होल्ड्सवर्थ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मुश्ताक अहमद ने उस टूर्नामेंट में 19 विकेट लिए थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट, 144 वनडे मैच खेले और 185 टेस्ट एवं 141 वनडे विकेट लिए हैं।
2. वेन होल्ड्सवर्थ (ऑस्ट्रेलिया) – 19 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 1988:
1988 में अंडर-19 विश्व कप के पहले संस्करण में वेन होल्ड्सवर्थ; मुश्ताक अहमद के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। होल्ड्सवर्थ ने अंडर-19 विश्व कप 1988 में 8 मैचों में 19 विकेट लिए थे। हालांकि, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 68 फर्स्ट-क्लास और 35 लिस्ट ए मैच खेले।
1. इनामुल हक जूनियर (बांग्लादेश) – 22 विकेट, अंडर-19 विश्व कप 2004:

बांग्लादेश के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर इनामुल हक जूनियर के नाम अंडर-19 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2004 में बांग्लादेश के लिए रिकॉर्ड 22 विकेट लिए। एनामुल हक जूनियर अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 15 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेल चुके हैं।
(सभी आंकड़े 21 जनवरी, 2024 तक अपडेट किए गए हैं।)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.