क्रिकेट के 10 बड़े रिकॉर्ड्स जो 2024 में टूटेंगे

इस साल कई खिलाड़ी इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं।
साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट की दुनिया में कई सारे रिकॉर्ड बनने और टूटने वाले हैं। इसके साथ ही साथ कई खिलाड़ी और टीमें बड़ी-बड़ी उपलब्धियां भी हासिल करेंगे। इस साल विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे भारतीय खिलाड़ी भी कुछ बड़े रिकॉर्ड तोड़ने और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के कतार में हैं।
इस साल पुरुष टी20 विश्व कप, महिला टी20 विश्व कप, अंडर-19 विश्व कप , इत्यादि बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। इन टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत को एक नया विश्व विजेता भी मिल सकता है। भारतीय टीम भी इन तीनों टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने की ओर देखेगी। बहरहाल, यहां पर हम आपको उन 10 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा है रहे हैं जो साल 2024 में टूट सकते हैं।
2024 में टूट सकते हैं क्रिकेट जगत के ये बड़े रिकॉर्ड्स:
1. एंडरसन तोड़ सकते हैं शेन वॉर्न का रिकॉर्ड:
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वर्तमान समय में एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 690 विकेट दर्ज हैं, जबकि वार्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं। यदि जेम्स एंडरसन इस साल 19 विकेट और ले लेते हैं तो वह वार्न का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
2. युजवेंद्र चहल बन सकते हैं टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज:
भारत की अनुभवी स्पिनर युवेंद्र चहल ने अब तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 96 विकेट चटकाए हैं। यदि वह साल 2024 में इस फॉर्मेट में चार विकेट और चटक लेते हैं तो वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
3. रविचंद्रन अश्विन छू सकते हैं 500 टेस्ट विकेट का खास आंकड़ा:
भारत के अनुभव स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 489 विकेट चटकाए हैं। यदि वह 2024 में 11 विकेट और चटका लेते हैं तो फिर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे। बता दें कि भारतीय टीम को इस साल 15 टेस्ट मैच खेलने हैं।
4. भारतीय महिला टीम जीत सकती है पहला टी20 विश्व कप का खिताब:
इस साल महिला टी20 विश्व कप सितंबर-अक्टूबर महीने में बांग्लादेश में खेला जाने वाला है। 1973 से लेकर अब तक वनडे और T20 मिलाकर 20 विश्व कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को अभी तक पहली खिताबी जीत का इंतजार है। ऐसे में बांग्लादेश की सरजमीं पर भारतीय महिला टीम यह सूखा समाप्त करने के उद्देश्य से उतरेगी।
5. रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का रिकॉर्ड:
वर्तमान भारतीय कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 56 टेस्ट माचो में कुल 77 छक्के लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में वीरेंद्र सहवाग 91 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं। यदि रोहित इस साल 15 छक्के और लगा लेते हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
6. राशिद खान बन सकते हैं T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 130 विकेट चटका चुके हैं और ओवरऑल सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। यदि वह साल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके पास इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा।
7. दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के मामले में तीसरी टीम बन सकती है भारतीय टीम:
साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है। यदि भारतीय टीम इस साल टी20 विश्व कप का खिताब जीतती है तो वह यह कारनामा करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। अब तक सिर्फ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ही दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतने का कारनामा कर पाई है।
8. इस साल क्रिकेट जगत को मिल सकता है नया टी20 विश्व कप चैंपियन:
2007 से लेकर अब तक भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ही टी20 विश्व कप का खिताब जीत पाई है। इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यदि उपर्युक्त टीमों के अलावा कोई दूसरी टीम खिताब जीतती है तो क्रिकेट जगत को एक नया टी20 विश्व कप चैंपियन मिलेगा।
9. ऑस्ट्रेलिया के पास है लगातार एक साथ तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका:
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। यदि वह इस साल टी20 विश्व कप का खिताब जीत जाती है तो वह लगातार एक साथ टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली वाली पहली टीम बन जाएगी।
10. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में छोड़ सकते हैं कुमार संगकारा को पीछे:
भारतीय दिग्गज विराट कोहली 13848 रनों के साथ वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगकारा (14234) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। यदि कोहली इस साल वनडे क्रिकेट में मात्र 387 रन बना देते हैं तो वह संगकारा को पीछे छोड़कर इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.