ICC ODI टीम ऑफ द ईयर 2023 का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है।
टी20 के बाद अब आईसीसी ने साल 2023 की वनडे (ODI) टीम ऑफ द ईयर का चुनाव किया है। बता दें आईसीसी द्वारा घोषित टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है, वहीं भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक ले जाने वाले रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें आईसीसी द्वारा जारी इस टीम में छह भारतीयों के अलावा दो ऑस्ट्रेलियाई, दो साउथ अफ्रीकन और एक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को चुना गया है।
रोहित और गिल बतौर ओपनर टीम में शामिल
आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट वनडे टीम में बतौर ओपनर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया है। रोहित के लिए वर्ल्ड कप 2023 बल्ले से बेहद यादगार रहा था, बीते साल हिटमैन ने 52 की दमदार औसत से 1255 रन जड़े थे। वहीं शुभमन गिल का बल्ला भी 2023 में जमकर बोला था, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों पर 208 रनों की यादगार पारी खेली थी।
मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह
आईसीसी ने अपनी टीम में नंबर तीन के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई विजेता टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को जगह दी है। हेड ने पिछले साल अपने बल्ले से कहर बरपाया था, जिसमें उनकी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की शानदार 137 रन की पारी भी शामिल है। उनकी इस पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना था। इसके अलावा नंबर चार पर भारतीय क्रिकेट की शान विराट कोहली को चुना गया है। जैसा की आप जानते ही होंगे कोहली विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
वहीं न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेरिल मिचेल को नंबर पांच पर आईसीसी ने अपनी टीम में जगह दी है। मिचेल ने 2023 में पांच सेंचुरी समेत कुल 1204 रन कूटे थे। जबकि विकेटकीपर के तौर पर आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासन को टीम में जगह दी है, उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था।
तीन भारतीय गेंदबाजों को मिली जगह
आईसीसी ने अपनी टीम में तीन भारतीय गेंदबाजों को जगह दी है। बता दें मोहम्मद शमी के हाथों में टीम की फास्ट बॉलिंग की कमान सौंपी गई है। वहीं मोहम्मद सिराज को भी टीम में मौका मिला है। इसके अलावा कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन और एडम जम्पा को भी टीम में शामिल किया गया है।
आईसीसी ODI टीम ऑफ द ईयर 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासन, मार्को जेनसन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी