WTC 2023-25 Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों वेस्टइंडीज की हार के बाद जानिए कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का बोलबाला है।
17 जनवरी से एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से आसान जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखे। पहले मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराने के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में जोश हैजलवुड ने पहली पारी में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई, जबकि जोश हेजलवुड ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ 120 रन पर ढेर कर दिया, जिसके चलते अंतिम पारी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 26 रनों का लक्ष्य मिला था।
हालांकि, पहली पारी में शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती बल्लेबाजी को संभालने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी 119 रनों की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 95 रनों की बढ़त मिली थी। जोश हेज़लवुड ने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की और 9 विकेट लेकर मैच ख़त्म किया।
हैजलवुड ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाया। हालांकि, वह भी प्लेयर ऑफ द मैच के दावेदार थे, लेकिन हेड की मुश्किल परिस्थितियों में आई शतकीय पारी को वरीयता मिली। पहली पारी में पहला विकेट लेकर हैजलवुड 250वां टेस्ट विकेट भी पूरा किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक पेस अटैक के सामने संघर्ष करते रहे और दोनों पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 308 रन ही बना सके।
ICC WTC 2023-25: पॉइंट्स टेबल

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 61.11 पीसीटी अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी टेस्ट जीत थी, उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के अब 9 टेस्ट मैचों में 6 जीत के साथ कुल 66 अंक हो चुके हैं।
पिछले एक महीने में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। इस सीज़न अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में भारत के 54.11 पीसीटी अंक हैं। भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट हारा और एक जीता है। भारत के कुल 26 अंक हैं। भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अपना अगला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेलेगा।
इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में से प्रत्येक के 50 पीसीटी अंक हैं और वे क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान तालिका में छठे स्थान पर है और उसके 36.66 पीसीटी अंक हैं। इंग्लैंड 15 पीसीटी अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर और वेस्टइंडीज 11.11 पीसीटी अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.