IND vs ENG: टॉप पांच गेंदबाज जिन्हें Dream11 टीम में जरूर करे शामिल

इन गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करके आप फैंटसी टीम के विजेता बन सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। हैदराबाद की पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार मानी जाती है। ऐसे में भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच में गेंदबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यदि आप उस मुक़ाबले के लिए कोई Dream11 टीम बना रहे हैं तो कुछ महत्वपूर्ण गेंदबाजों को उसमें रखना बहुत ही जरूरी होगा।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे कई अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन और जैक लीच को छोड़ दें तो कई कम अनुभवी गेंदबाजों को मौका मिला है। इसीलिए, आपको अपनी dream11 टीम में भारतीय गेंदबाजों को अधिक तवज्जो देना होगा। यहां हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपनी Dream11 टीम में शामिल करना चाहिए।
IND vs ENG: इन गेंदबाजों को आप अपनी ड्रीम टीम में जरूर रखिए
1. जसप्रीत बुमराह:

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। वह हमेशा ही अच्छे लय में रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की थी। हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भी वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। इसीलिए, वह निश्चित ही आपकी Dream11 टीम में होने चाहिए।
2. रविचंद्रन अश्विन:

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। वह भारतीय पिचों पर शानदार गेंदबाजी करते हैं और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं। इतना ही नहीं, वह निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करके भी महत्वपूर्ण रन जोड़ते हैं। इसीलिए, अश्विन को आप अपनी Dream11 टीम में रखकर बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।
3. रविंद्र जडेजा:

भारतीय टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय पचों पर अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए कीमती विकेट चटकाने का काम करते हैं। इसके अलावा, पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी काफी अधिक प्रभाव छोड़ा है। इसीलिए, यदि आप उन्हें अपनी dream11 टीम में शामिल करते हैं तो वह न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से और कुछ महत्वपूर्ण कैच पकड़ कर भी अधिक से अधिक अंक दिला सकते हैं।
4. जैक लीच:

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच के पास पहले से भारत में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने पिछले भारत दौरे पर गेंदबाजी विभाग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह अपनी टीम के लिए मुख्य स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। उनके पास निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। ऐसे में वह आपको विकेट के माध्यम से और कुछ रनों के माध्यम से Dream11 टीम के लिए कीमती अंक दिला सकते हैं।
5. जेम्स एंडरसन:

वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अनुभवी जेम्स एंडरसन इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अब तक दुनिया के अलग-अलग पिचों पर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वह हैदराबाद में भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। ऐसे में वह Dream11 टीम के लिए बेहद ही उपयुक्त गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.