IPL 2024: 22 मार्च से शुरु होगा आईपीएल का धूम धड़ाका! फाइनल की डेट भी आई सामने

IPL 2024 के शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
आईपीएल को भारत में क्रिकेट के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। आईपीएल के ऑक्शन के बाद से ही क्रिकेट प्रेमियों के अंदर यह जानने की उत्सुकता है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का टूर्नामेंट कब से शुरू होगा। हाल ही में एक रिपोर्ट के जरिए आईपीएल 2024 और वीमेंस प्रीमियर लीग के शुरू होने की तारीख सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो 22 फरवरी से डब्ल्यूपीएल 2024 और 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो सकती है।
22 मार्च से शुरू होगा IPL 2024 और 26 मई को खेला जाएगा फाइनल:
क्रिकबज्ज क्रिकेट न्यूज वेबसाइट में पब्लिश हुई रिपोर्ट के अनुसार 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो सकती है, जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। हालांकि, यह पूरी तरह से साफ है कि ये दोनों टूर्नामेंट भारत में खेले जाएंगे, लेकिन अभी तक इन दोनों टूर्नामेंटों के मैचों के आयोजन स्थल को लेकर कोई खबर नहीं आई है।
लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के बाद आएगा आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल:
वीमेंस प्रीमियर लीग का अयोजन तो 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच किया जाएगा। इस दौरान लोकसभा चुनाव नहीं होंगे, इसीलिए इसके आयोजन स्थलों की सूची तो पहले ही आ जाएगी, लेकिन आईपीएल 2024 के आयोजन स्थलों की जानकारी लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के बाद ही पता चल पाएगा।
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए दिल्ली और बेंगलुरु का आयोजन स्थल फाइनल हो चुका है, लेकिन आईपीएल 2024 को लेकर अब तक कोई खबर नहीं है। लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद बीसीसीआई को यह पता चल जाएगा कि किस समय पर किन-किन जगहों पर चुनाव आयोजित होंगे। इसके बाद बड़े आसानी से बीसीसीआई आईपीएल 2024 के लिए अपना शेड्यूल तैयार कर लेगी।
चूंकि 01 जून 2024 से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। हालांकि, भारतीय टीम का पहला मुकाबला 05 जून को है। बहरहाल, बीसीसीआई को अधिकतर बोर्डों से यह आश्वासन मिल चुका है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल 2024 कर फाइनल मुकाबले तक अपनी टीम के साथ जुड़े रहेंगे, लेकिन वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को लेकर संशय जरूर रहेगा। लेकिन बीसीसीआई के लिए इससे बड़ी चिंता लोकसभा चुनाव के अनुसार आईपीएल 2024 का शेड्यूल तैयार करने की होगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी