Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

MUM vs BLR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 57, पीकेएल 10

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :January 5, 2024 at 8:00 AM
Modified at :January 5, 2024 at 8:00 AM
Post Featured

MUM vs BLR के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

पीकेएल सीजन 10 (PKL 10) के पाचवें लेग का दूसरा मुकाबला होम टीम यू मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होने जा रहा है। इस सीजन में यू मुम्बा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो वहीं बेंगलुरु बुल्स के लिए सीजन 10 के अंदर ज्यादा खुशी के लम्हे देखने को नहीं मिले हैं।

तो चलिए हम इस आर्टिकल में जानते हैं की यू मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होने वाले मैच के लिए किन खिलाड़ियों को चुनकर आप एक मजबूत ड्रीम11 टीम बना सकते हैं, साथ ही इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7 क्या होगी।

मैच डिटेल्स

मैच – यू मुम्बा vs बेंगलुरु बुल्स

तारीख – 5 Jan 2024, भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे

स्थान – मुंबई

MUM vs BLR पीकेएल 10: फैंटसी टिप्स

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का 57वां मुकाबला यू मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुंबई में मौजूद इन.एस.सी.आई स्टेडियम में 5 जनवरी को रात 9 बजे खेला जाएगा।

सीजन 2 की चैंपियन रही यू मुम्बा के लिए सीजन 10 काफी अच्छा गुजर रहा है। इस सीजन में मुम्बा ने 7 में से 5 मैचों में अपना लोहा मनवाया है, वहीं सिर्फ 2 ही मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। तेलुगु टाइटंस के विरुद्ध साल 2023 के अंदर अपने आखिरी मैच में यू मुम्बा की टीम को 52-34 से एक बड़ी जीत हासिल हुई थी। यू मुम्बा का डिफेंस मेट पर खतरनाक खेल दिखाकर सामने वाली टीम को ध्वस्त कर दे रहा है। वहीं टीम के दोनों ही रेडर अच्छी फॉर्म के साथ सामने वाली टीम से पॉइंट हासिल करने में कामयाब हो रहे हैं।

बेंगलुरु बुल्स के लिए सीजन 10 काफी निराशाजनक रहा है। बेंगलुरु ने इस सीजन में कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उनको मात्र 4 में जीत नसीब हुई है वहीं 6 मैचों में उनको हार झेलनी पड़ी है। तमिल थलाइवास के खिलाफ अपने पिछले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 38-37 से जीत हाथ लगी थी। बेंगलुरु बुल्स की रेडर तिकड़ी एक बार फिर से अपने पुराने रूप में लौट आई है जिससे टीम को काफी फायदा हो सकता है। वहीं अनुभव के साथ टीम में जुड़े सुरजीत सिंह भी सौरभ नांदल के साथ एक छोर संभाले हुए हैं।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

MUM:

रिंकू एचसी, सुरिंदर सिंह (C), महेंद्र-सिंह, सोमबीर, विश्वनाथ-वी, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, गुमान सिंह

BLR:

सौरभ नांदल (C), सुरजीत सिंह, विशाल, नीरज नरवाल, पार्टिक, भरत, विकास खंडोला

MUM vs BLR PKL 10: Dream11 टीम 1

MUM vs BLR PKL 10: Dream11 टीम 1

खिलाड़ी- सुरजीत, नीरज, आमिरमोहम्मद, भरत, परने विनय

कप्तान- रिंकू

उपकप्तान- सौरभ

MUM vs BLR PKL 10: Dream11 टीम 2

MUM vs BLR PKL 10: Dream11 टीम 2

खिलाड़ी- रिंकू, महेंद्र, अमन, नीरज, गुमान

कप्तान- सौरभ

उपकप्तान- भरत

PKL 10 फ्री में टीवी पर कहां देखें?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बिल्कुल फ्री में लाइव देखा जा सकता है।

PKL 10 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी, आप वहां फ्री में पीकेएल के सभी मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Vishal Chhikara
Vishal Chhikara

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement