PKL 10: पुनेरी पलटन की टीम बहुत मजबूत है, गुजरात जायंट्स के कप्तान फजल अत्राचली ने दिया बड़ा बयान

गुजरात को पुनेरी के खिलाफ सीजन की दूसरी हार मिली।
PKL 10 के 83वें मैच में गुजरात जायंट्स का सामना पुनेरी पलटन से हुआ, जिसमें पुणे ने शुरू से लेकर अंत तक अपना वर्चस्व कायम रखते हुए 34-24 से जीत दर्ज की। ये दसवें सीजन में पुनेरी पलटन की गुजरात के खिलाफ दूसरी जीत रही। मैच में गुजरात जायंट्स की ओर से मोहम्मद नबीबक्श और फजल अत्राचली के अलावा कोई अच्छा नहीं कर पाया। दूसरी ओर पुनेरी पलटन के मोहम्मदरेजा शादलू ने ना केवल डिफेंस बल्कि रेडिंग में भी अच्छा किया। रेडर और डिफेंडर्स ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई है।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात जायंट्स के कोच राममेहर सिंह ने बताया कि टीम दबाव से जूझ रही है। वहीं पुनेरी पलटन के कोच बीसी रमेश ने अपने खिलाड़ियों को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है।
हमारी टीम दबाव से जूझ रही थी – राम मेहर सिंह
गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह ने कहा, “पिछले मैच में हमारे रेडर और डिफेंडर्स ने भी अच्छा किया। इस बार मुझे लगता है कि टीम कुछ दबाव से जूझ रही थी, शायद इसी कारण प्लान पर अमल नहीं कर पाए। हाफ टाइम से पहले हमारी टीम बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे हाफ में खिलाड़ियों ने अच्छा किया, लेकिन लीड को कवर नहीं कर पाए।”
पूरा वीडियो यहां देखें:
पुनेरी पलटन काफी मजबूत टीम है – फजल अत्राचली
गुजरात जायंट्स के कप्तान फजल अत्राचली ने कहा, “पुनेरी पलटन मजबूत टीम है, उनके पास 3 स्टार रेडर हैं और टीम डिफेंस में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मैंने कहा था कि अगर पुणे ने बढ़त बनाई तो हमारे लिए मुकाबला कठिन होता चला जाएगा।”
हमारे खिलाड़ियों को उनकी रणनीति पहले से पता थी – बीसी रमेश
पुनेरी पलटन के कोच बीसी रमेश ने कहा, “हमने वीडियो सेशन में गुजरात के सभी खिलाड़ियों के खिलाफ प्लान बनाया था। हमारे रेडर और डिफेंडर्स, दोनों को पता था कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी क्या करने वाले हैं। असलम ने राकेश के बारे में बताया था कि वो किस विशेष जगह पर रेड करेंगे और उन्होंने वैसा ही किया। मोहित ने बताया था कि प्रतीक दहिया किस जगह को टारगेट करेंगे और वहां हमें टैकल करना ही होगा। हम जैसा सोच कर आए थे उसी तरीके से टैकल भी किया।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल