PKL 10: पवन सहरावत को क्यों किया गया था सब्स्टिट्यूट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने दिया बड़ा बयान

हरियाणा स्टीलर्स के हाथों तेलुगु को होम लेग के अंदर एक और करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
PKL 10 के 85वें मैच में तेलुगु टाइटंस का सामना हरियाणा स्टीलर्स से हुआ। पहले हाफ में हरियाणा अच्छी बढ़त हासिल कर चुका था। हालांकि दूसरे हाफ में टाइटंस ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने 37-30 से जीत दर्ज की। टाइटंस ना डिफेंस में अच्छा कर पाई और ना ही रेडिंग में, वहीं पवन सहरावत दूसरे हाफ में खेले ही नहीं। दूसरी ओर राहुल सेतपाल और मोहित नांदल ने डिफेंस में बहुत शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने डेब्यू करने वाले नेपाल के खिलाड़ी की तारीफ की। वहीं तेलुगु टाइटंस के कोच श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि पवन सहरावत को क्यों सब्स्टिट्यूट किया गया था।
नेपाल के खिलाड़ी ने किया शानदार डेब्यू
हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, “घनश्याम मगर नेपाल से हैं और तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने PKL में डेब्यू किया है। हम पहले हाफ में अच्छा खेले और आखिरी 10 मिनट में ज्यादा अच्छा कर पाते तो हम एक और नए खिलाड़ी को मौका देने वाले थे, लेकिन परिस्थितियां हमारे हाथ से निकलती जा रही थीं। खैर घनश्याम को मौका मिला और उन्होंने अच्छा करके दिखाया।”
पूरा वीडियो यहां देखें:
पवन सहरावत को क्यों सब्स्टिट्यूट किया गया?
तेलुगु टाइटंस के कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, “पवन की लगातार 3-4 रेड असफल हुई थीं और संदीप भी अच्छा नहीं कर रहे थे तो उन्हें सब्स्टिट्यूट करना ही पड़ेगा। सब्स्टिट्यूट का कारण ही ये होता है कि टीम वापसी करना चाहती थी और हमने भी इसी कारण बड़े फैसले लिए।”
प्रफुल को भेजना सही फैसला रह सकता था – पवन सहरावत
तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने कहा, “शुरुआत काफी अच्छी रही थी, लेकिन लगातार 2 बार सुपर टैकल होना बिल्कुल अच्छा नहीं था। एक मौके पर मोहित नांदल लेफ्ट साइड पर खड़े थे, जो आमतौर पर राइट साइड पर खड़े होते हैं। ऐसी स्थिति का फायदा उठाने के लिए प्रफुल को भेजना अच्छा फैसला रह सकता था। फिर भी मैच काफी अच्छा रहा और टीमों का अंतर 7 अंकों का रहा।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी