PKL 10 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 52 तक

36 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में अभी भी पुनेरी पलटन का बोलबाला है।
1 जनवरी 2024 को PKL 10 के 2 मैच हुए, जिनमें पहली भिड़ंत तेलुगू टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच हुई। इस मुकाबले में पुणे ने पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम को 54-18 से धराशाई किया है। वहीं दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 48-41 से हराया है। इन मैचों में मोहम्मदरेज़ा शादलू, मोहित गोयत, सचिन तंवर और परदीप नरवाल ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया।
आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं कि 1 जनवरी को खेले गए दोनों मैचों के बाद PKL 10 की अंक तालिका, ग्रीन बैंड और ऑरेंज बैंड के रेस की स्थिति क्या है।
PKL 10 पॉइंट्स टेबल:

तेलुगू टाइटंस 9 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज कर पाई है और टीम अभी 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें स्थान पर मौजूद है। वहीं इस धमाकेदार जीत के बाद पुणे के 36 पॉइंट हो गए हैं और टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है।
दूसरी ओर पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज़ के खिलाफ जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है, जिनके 27 पॉइंट हो गए हैं। यूपी ने हार के बावजूद एक पॉइंट अर्जित किया है और टीम अभी 21 पॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर बनी हुई है।
ग्रीन बैंड की रेस में टॉप पर कौन?
आज के मैचों के बाद ग्रीन बैंड की रेस में बड़े बदलाव हुए हैं। पटना पाइरेट्स के खिलाफ 21 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले यूपी योद्धा के कप्तान परदीप नरवाल ने टॉप-5 में एंट्री ले ली है जिनके अब 81 पॉइंट हो गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर मनिंदर सिंह हैं, जिनके 89 रेड पॉइंट्स हैं।
1. मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) – 89 पॉइंट्स
2. सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा) – 86 पॉइंट्स
3. परदीप नरवाल (यूपी योद्धा) – 81 पॉइंट्स
4. सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स) – 79 पॉइंट्स
5. भरत हूडा (बेंगलुरु बुल्स) – 79 पॉइंट्स
ऑरेंज बैंड की रेस में टॉप पर कौन?
ऑरेंज बैंड की रेस में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। इस रेस में टॉप पर साहिल गुलिया हैं, जिनके अभी 33 पॉइंट्स हैं वहीं दूसरे स्थान पर शुभम शिंदे हैं जिनके नाम अभी 31 पॉइंट्स हैं और तीसरे नंबर पर सुमित हैं।
1. साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज़) – 33 पॉइंट्स
2. शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स) – 31 पॉइंट्स
3. सुमित (यूपी योद्धा) – 31 पॉइंट्स
4. कृष्णा ढुल (पटना पाइरेट्स) – 30 पॉइंट्स
5. मोहम्मदरेज़ा शादलू (पुनेरी पलटन) – 29 पॉइंट्स
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी