Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 72 तक

Neeraj has been part of Khel Now Since November 2023 covering WWE and Kabaddi.
Published at :January 14, 2024 at 11:03 PM
Modified at :January 14, 2024 at 11:03 PM
Post Featured

पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल की स्थिति अभी भी बरकरार है।

14 जनवरी को PKL 10 में दो मैच हुए जिनमें पहली भिड़ंत हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज की हुई। हरियाणा की टीम शानदार लय में चल रही है, जिन्होंने 36-31 से जीत हासिल की है। वहीं आज के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली की भिड़ंत 39-39 के साथ बराबरी पर समाप्त हुई है।

आज के मैचों में विनय, आशु मलिक, सचिन तंवर और मंजीत दहिया ने रेडिंग में सुपर-10 स्कोर किया। वहीं जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल और सागर राठी ने डिफेंस में हाई-5 स्कोर किए। आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं कि 14 जनवरी को हुए दोनों मैचों के बाद PKL 10 की अंक तालिकाग्रीन बैंड और ऑरेंज बैंड के रेस की स्थिति क्या है।

PKL 10 पॉइंट्स टेबल:

PKL 10 पॉइंट्स टेबल

तमिल थलाइवाज को हराने के बाद हरियाणा स्टीलर्स के 39 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं थलाइवाज 20 पॉइंट्स के साथ 11वें नंबर पर मौजूद हैं। दूसरी ओर दबंग दिल्ली तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जिनके 43 पॉइंट्स हैं। इसके अलावा पटना पाइरेट्स टाई खेलने के बाद 32 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर आ गई है। इस सूची में पुनेरी पलटन पहले, जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे और चौथा स्थान गुजरात जायंट्स के पास है।

ग्रीन बैंड की रेस में टॉप पर कौन?

ग्रीन बैंड की रेस में टॉप-5 में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक दूसरे स्थान पर आ गए हैं जिनके अब 113 रेड पॉइंट्स हैं। इस सूची में 137 पॉइंट्स के साथ अर्जुन देशवाल टॉप पर बने हुए हैं, वहीं तीसरा स्थान मनिंदर सिंह के पास है, जिनके 111 पॉइंट्स हैं।

1. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 137 पॉइंट्स

2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 113 पॉइंट्स

3. मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) – 111 पॉइंट्स

4. पवन सहरावत (तेलुगू टाइटंस) – 107 पॉइंट्स

5. परदीप नरवाल (यूपी योद्धा) – 106 पॉइंट्स

ऑरेंज बैंड की रेस में टॉप पर कौन?

ऑरेंज बैंड की रेस के टॉप-5 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। सागर राठी अब 41 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर मोहम्मदरेजा शादलू हैं जिनके 45 टैकल पॉइंट्स हैं और दूसरा स्थान सुमित के पास है, जिनके नाम अभी 44 टैकल पॉइंट्स हैं।

1. मोहम्मदरेजा शादलू (पुनेरी पलटन) – 45 पॉइंट्स

2. सुमित (यूपी योद्धा) – 44 पॉइंट्स

3. सागर राठी (तमिल थलाइवाज) – 41 पॉइंट्स

4. साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज़) – 41 पॉइंट्स

5. गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) – 40 पॉइंट्स

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Neeraj Sharma
Neeraj Sharma

Enjoy playing different kind of sports but never got a chance to thrive, Neeraj has been writing about sports since 2018. Last 7 years have been full of ups and downs but passion of sports is still in the veins and would remain forever.

Latest News
Advertisement